सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरें देखें


Samridhi Breja
2023-02-14,18:20 IST
www.herzindagi.com

    लंबे समय से डेट कर रहे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी 2023 के शुभ दिन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आइये जानते हैं उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास बातें।

कहां हुई शादी?

    कपल ने राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद सूर्यगढ़ पैलेस में काफी रॉयल अंदाज में शादी की।

लाल जोड़े में दिखा कपल

    शादी के अगले दिन सिद्धार्थ और कियारा लाल रंग के आउटफिट में पहली बार नजर आए। वहीं कियारा ने अपने लुक को काफी मिनिमल रखा हुआ है।

वेडिंग आउटफिट 

    कपल ने वेडिंग आउटफिट के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए आउटफिट को चुना है। वहीं कियारा ने लाइट पिंक कलर के लहंगे को कैरी किया है और सिद्धार्थ ने भी अपने लुक को काफी सटल रखा है।

डी जे भी है खास 

    शादी के फंक्शन में नाचने और गाने के लिए कपल ने डी.जे गणेश को चुना है।

बड़े-बड़े नाम हुए शामिल 

    शादी के प्री वेडिंग फंक्शन से ही काफी सेलिब्रिटीज की झलक देखने को मिली, जिनमें करण जोहर और मनीष मल्होत्रा जैसे नाम शामिल हैं।

बेस्ट फ्रेंड हुई शामिल 

    बता दें कि शादी में कियारा आडवाणी की दोस्त ईशा अंबानी अपने पति आनंद पिरामल भी शामिल हुई है।

जूही चावला भी हैं मौजूद 

    एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कियारा की ज्वेलरी

    बता दें कि कियारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ब्राइडल ज्वेलरी में डेब्यू किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

कलीरें भी हैं खास 

    कियारा ने अपनी शादी की कलीरों में सिद्धार्थ के पालतू कुत्ते ऑस्कर से इंस्पायर होकर कस्टमाइज करवाया है। साथ ही इसमें दोनों के नाम के पहले अक्षर भी लिखवाए गए हैं।

एयरपोर्ट पर आए नजर

    शादी के बाद आज सिद्धार्थ और कियारा काफी कैसुअल लुक में एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए।

हल्‍दी की तस्‍वीरें

    सिद्धार्थ और कियारा आवाणी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर हल्‍दी की तस्‍वीरें भी शेयर कर दी हैं। इसमें उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है 'प्‍यार का रंग'। दोनों ही इस फंक्‍शन में भी बहुत अच्‍छे नजर आ रहे हैं।

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।