इन शोज व फिल्मों में दिखा भारतीय गृहणियों का संघर्ष
Smriti Kiran
2022-12-09,17:37 IST
www.herzindagi.com
कई भारतीय शोज व फिल्में घरेलू महिलाओं की जिंदगी पर बनाया गया है। घर-परिवार, पति आदि से उपेक्षित और आत्मविश्वास की कहानियों पर अधारित आइए आप भी जानें ऐसी फिल्मों व शोज के बारे में-
अनुपमा
अनुपमा सीरियल इन दिनों हर घर में देखा जाने वाला फेवरेट शो बनता जा रहा है। इसमें रूपाली गांगुली की एक्टिंग व किरदार दोनों ही भारतीय महिला के हर कदम पर होने वाले संघर्ष को दिखाता है।
सास बहू आचार
सास बहू आचार शो में भी एक घरेलू महिला की जिंदगी को दिखाया गया है। इसमें एक महिला को उसका पति दूसरी महिला के लिए छोड़ देता है। फिर उसे खुद व अपने बच्चों के लिए संघर्ष दर्शाया गया है।
तुम्हारी सुलु
तुम्हारी सुलु फिल्म उन घरेलू महिलाओं पर अधारित है, जिनके काम और हौसलों पर किसी को विश्वास नहीं होता है। फिर अपने आत्मविश्वास से कैसे वो अपनी पुरी दुनिया बदल लेती है।
इंग्लिश विंग्लिश
इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में एक्ट्रेस श्री देवी की एक्टिंग और किरदार बेहद शानदार थे। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक घरेलू महिला अपने बच्चों से ही पढ़ाई के मामले में उपेक्षित होती हैं और पति भी उसमें साथ होता है।
द लंचबॉक्स
द लंचबॉक्स फिल्म भारतीय घरेलू उन महिलाओं को शो करता है, जो अपने परिवार द्वारा कभी भी किसी काम को लेकर सराही नहीं गई। इस फिल्म के अंत में एक्ट्रेस ऐसे रिश्ते को खत्म कर देती है।
थप्पड़
थप्पड़ फिल्म उन गृहणियों को दर्शाता है, जो अपने सपनों को पीछे छोड़कर सिर्फ पति व उसके घर वालों के लिए जीती है और पति अपना सारा गुस्सा उस महिला पर निकालता है।
क्वीन
फिल्म क्वीन भी भारतीय महिलाओं के उन हिस्सों को दर्शाता है कि कैसे परिवार की खुशी के लिए लड़की शादी के लिए लड़के से गिड़गिड़ाती है और फिर खड़ी होती है अपने लिए और संघर्ष करती है खुद के वजूद के लिए।
अगर आप भी इन शोज व फिल्मों को नहीं देखें हैं तो एक बार जरूर देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com