श्लोका मेहता के आउटफिट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश


Geetu Katyal
2023-03-16,11:07 IST
www.herzindagi.com

    अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता को आज हर कोई जानता है। आज हम उनकी कुछ ऐसी चीजों की कीमत बताएंगे जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे।  

3 करोड़ की ज्वेलरी

    श्लोका मेहता ने अपनी शादी पर जो ज्वेलरी पहनी थी उसकी कीमत 3 करोड़ बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्वेलरी को तैयार करने के लिए विदेशी डायमंड का इस्तेमाल किया गया था।

34.5 लाख रुपये का बैग

    अपने बेटे पृथ्वी के दूसरे बर्थडे की पार्टी में श्लोका मेहता पिंक कलर के एक बैग के साथ नजर आई थीं जो 34.5 लाख रुपये का है। यह बैग Hermes Paris लग्जरी ब्रांड का है।

कितने का है श्लोका का बैग

    इस बैग मश्हूर डिजाइनर Judith Leiber द्वारा डिजाइन किया गया है। इस बैग की कीमत वेबसाइट पर 6,295 डॉलर लिखी हुई है। इसका मतलब भारतीय मुद्रा में ये बैग 4 लाख 50 हजार रुपए का है।

50 हजार के सैंडल

    आमतौर पर लोग 50 हजार रुपये की कीमत से सोना-चांदी खरीदते हैं, लेकिन फोटो में नजर आ रहे श्लोका के सैंडल की कीमत 50 हजार है।

1 लाख 21 हजार का जंपसूट

    इस फोटो में श्लोका ने जंपसूट पहना हुआ है। उनके फैंस पेज के मुताबिक Oscar de la Renta द्वारा बनाया गया ये जंपसूट 1 लाख 21 हजार का है।

77 हजार की ड्रेस

    श्लोका मेहता इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न वेयर में भी नजर आती हैं। इस फोटो में उन्होंने जो ड्रेस पहनी है उसकी कीमत 77 हजार है।

80 हजार की ड्रेस

    इस फोटो में नजर आ रही श्लोका मेहता की ड्रेस की कीमत भी 80 हजार बताई गई थी।

     ये थी श्लोका मेहता के आउटफिट्स और बैग्स की कीमत। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।