जानें कितना पुराना है शाहरुख और सलमान का याराना
Ankita Bangwal
2023-02-01,14:16 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड में कब लोग दोस्त और कब दुश्मन बन जाते हैं यह कोई नहीं कह सकता। हालांकि एक रिश्ता ऐसा भी है जिसने दोस्ती की मिसाल कायम की है। यह रिश्ता है इंडस्ट्री के बादशाह और टाइगर का, जिनकी दोस्ती के किस्से आइए आज जानें।
फिल्म 'करण अर्जुन' से हुई दोस्ती
दोनों की दोस्ती दशकों पुरानी है। ये जोड़ी साल 1995 की हिट फिल्म 'करण-अर्जुन' में साथ दिखी और स्क्रीन के भाइयों की रियल लाइफ में जबरदस्त दोस्ती कायम हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों का याराना 28 साल पुराना है।
एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान
ऐसा कोई मौका नहीं था जब दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार न दिखाया हो। अपने इंटरव्यूज में उन्होंने एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट किया और तो और एक-दूसरे की फिल्मों में भी केमियो कर दोस्ती निभाई।
जब दोस्ती में आई दरार
साल 2008 में इस दोस्ती को बुरी नजर लगी थी। कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर दोनों के बीच का रिश्ता अचानक खराब हो गया। उसके लगभग कई सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद थी। इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसे सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी दोस्ती में ब्रेक लग चुका था।
जब दोनों ने एक-दूजे को गले लगाया
आपको साल 2014 की बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी याद है? इस पार्टी में दोनों शामिल हुए थे और पार्टी की तस्वीरें जब सामने आईं तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे थे। इस पार्टी में दोनों ने गिले-शिकवे दूर किए और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते में आए ब्रेक को तोड़ दिया।
मजेदार होते हैं दोनों के बैन्टर्स
दोनों कई अवॉर्ड शो में एक-दूसरे के साथ काफी हंसी-मजाक करते हुए भी दिखे हैं। साल 2016 के एक अवॉर्ड शो में दोनों ने एक-दूसरे की बड़ी टांग खिंचाई की थी और अपने झगड़े का बड़ा मजेदार कारण भी बताया था।
एक-दूसरे के मुश्किल दिनों में आए साथ
सलमान के शो 'दस का दम' में जब उनसे सवाल किया था कि ऐसा कौन है जो मुश्किल में उनका साथ देता है, तो शाहरुख ने कहा था कि मेरे परिवार पर कभी भी कोई मुश्किल आए तो सलमान वो इंसान है जो हमेशा खड़ा रहता है। इसी तरह दोनों अक्सर एक-दूसरे का हर कठिनाई में साथ खड़े भी रहे।
जब पठान के साथ दिखे टाइगर
जैसा कि हमने बताया कि दोनों हमेशा एक दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते भी नजर आते हैं और फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं। अभी शाहरुख खान की हालिया फिल्म 'पठान' में दोनों एक्शन सीक्वेंस ने सबको हिलाकर रख दिया था। फिल्म में भी दोनों की फनी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल लूटा।
आपका इस दोस्ती के बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर बताएं। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें herzindagi.com