Panty के बीच का रंग उड़ने की वजह


Megha Jain
2023-03-06,13:53 IST
www.herzindagi.com

    महिलाओं की सबसे कॉमन समस्या उनकी पैंटी का रंग बदलना है। ज्यादातर महिलाओं को ये परेशानी होती है लेकिन, वो खुलकर कह नहीं पाती हैं और न ही उन्हें इसकी वजह पता होती है। इसलिए, आज हम आपको पैंटी का रंग बदलने से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके प्रश्नों का सवाल बनेंगे -

रंग उड़ने की वजह

    पैंटी का रंग उड़ने की वजह वजाइना एसिडिक होता है। इस एसिडिटी को पीएच में नापा जाता है। किसी की PH वैल्यू जब 7 से कम होती है तो, उसे एसिडिक माना जाता है।

प्यूबिक हेयर क्लीन है जरूरी

    प्यूबिक हेयर वल्वा पर मौजूद किसी विग की तरह नहीं है। ये बहुत काम के होते हैं। ये आपको जर्म्स और इंफेक्शन के साथ हर तरह के घर्षण से बचाते हैं। ये एक सेफ्टी लेयर हैं।

प्राइवेट पार्ट को पहुंचता है नुकसान

    इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पीएच वैल्यू घट जाती है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन चीजों को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

पेंटीलाइनर

    आप बदरंग पैंटी से बचने के लिए पैंटी के ऊपर पेंटीलाइनर पहन सकते हैं। ये एसिडिक डिस्चार्ज को पैंटी तक पहुंचने से रोकता है।

साफ करें

    पैंटी उतारने के तुरंत बाद उसे साफ करें। ये एसिड के कारण प्रोड्यूस होने वाले ब्लीचिंग एजेंट को पैंटी के कपड़े पर चिपकने नहीं देता।

पानी में डुबोएं

    धोने से पहले ही कुछ देर पैंटी को गुनगुने पानी में डुबोकर छोड़ दें। इससे आपकी पैंटी बदरंग होने से बच जाएगी।

गर्म और नर्म होती है स्किन

    वेजाइना की खासियत ये है कि ये खुद को साफ करती रहती है इसलिए, यहां साबुन की जरूरत नहीं होती। इसे सिर्फ पानी से धोना ही काफी है।

    अगर आप भी पैंटी के कलर बदलने से परेशान है तो, इन कारणों को जानें और टिप्स को आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com