परफेक्ट पार्टनर को ऐसे पहचानें
Ravi Kumar Gupta
2022-01-25,18:45 IST
www.herzindagi.com
हर लड़की एक अच्छा लाइफ पार्टनर चाहती है। आप डेटिंग के दौरान ही इन कुछ लक्षणों के आधार पर अच्छे जीवनसाथी की पहचान कर सकती हैं-
खुशमिजाज
अगर आपका पार्टनर आपको पाकर खुश है, तो समझिए वह आपके साथ होने का मतलब समझता है।
तरक्की पसंद
अगर आपका पार्टनर आपकी तरक्की को पसंद करता है, तो फिर समझिए आप सही साथी के साथ हैं।
प्रोत्साहित करने वाला
आलोचना करे लेकिन पार्टनर को प्रोत्साहित करने वाला भी होना चाहिए। जो आपके काम का महत्व समझता हो।
जजमेंटल ना हो
जजमेंटल मर्द अच्छे पार्टनर नहीं होते। अगर लड़का पहनावा, स्किन टोन आदि के आधार पर जज नहीं करता है, तो बढिया है।
पुरुषवादी मानसिकता का ना हो
ऐसी मानसिकता के कारण ही महिलाएं विकास नहीं कर पातीं। इसलिए ऐसे लक्षण वाले लड़के बेहतर पार्टनर की श्रेणी में नहीं आते हैं।
शकी ना हो
शक के कारण उत्पन्न कलह, गुस्सा रिश्ते को बर्बाद कर देती है। इसलिए शकी पार्टनर कभी भी अच्छा नहीं हो सकता है।
फैसले पर दे साथ
कई मर्द औरतों के सही फैसले पर भी साथ नहीं देते हैं। अगर आपका साथी भी ऐसा है, तो उसे अच्छा पार्टनर नहीं कह सकती हैं।
समझता हो दर्द
एक पार्टनर ही तो अपने साथी के दर्द-तकलीफ को अच्छी तरह समझ सकता है। इसलिए जीवनसाथी को ऐसा ही होना चाहिए।
गुस्सैल-झगड़ालू ना हो
गुस्सैल-झगड़ालू स्वभाव अच्छा नहीं होता है। इसलिए ऐसे पार्टनर से भी हेल्दी रिलेशनशिप की उम्मीद नहीं कर सकती हैं।
दोस्तों से मिलने दे
अक्सर लड़कियों को उनके पार्टनर लड़के दोस्तों से मिलने नहीं देते हैं। अगर आपका साथी भी ऐसा करता है, तो ये सही नहीं।
फोन की जासूसी
फोन चेक करने का मतलब है कि पार्टनर आप पर भरोसा नहीं करता। ऐसे लक्षण वाले लड़के को सही पार्टनर ना मानें।
इज्जत करे
आत्मसम्मान का ख्याल रखने वाला साथी होना चाहिए। इसलिए इज्जत करने वाला पार्टनर ही सही होता है।
इन लक्षणों के आधार पर अच्छे पार्टनर की पहचान कर सकती हैं। मगर आपके अंदर भी ये गुण होने जरूरी हैं। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com