आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये 5 जगहें
Shruti Dixit
2023-02-28,18:59 IST
www.herzindagi.com
घर की सफाई करना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर बार-बार सफाई के बाद भी आपका घर फैला हुआ ही दिखता है तो ये चिंताजनक विषय है।
अपने घर में करें डस्ट टेस्ट
आपका घर कितना साफ है इसका पता तो डस्ट टेस्ट से ही किया जा सकता है। हाथ में सफेद ग्लव पहनें और जिन जगहों को हम बताने जा रहे हैं वहां हाथ घुमाएं। आपको पता चल जाएगा कि घर की ये जगहें कितनी गंदी रहती हैं।
फ्रिज के ऊपर का हिस्सा
भले ही आपने कितना भी पोंछा हो, लेकिन फ्रिज के ऊपर का हिस्सा अधिकतर गंदा ही रहता है। यहां नॉर्मल सफाई नहीं बल्कि डीप क्लीनिंग की जरूरत है।
क्लीनिंग टिप
फ्रिज के टॉप को आप सफेद सिरके और बेकिंग सोडा के साथ गुनगुने पानी को मिलाकर साफ करें। ये किसी महंगे क्लीनिंग केमिकल जैसा ही असर करेगा।
वॉल हैंगिंग या फिर दरवाज़ों के टॉप
अक्सर डोर बेल बॉक्स, पिक्चर फ्रेम्स, डोर फ्रेम्स और कुछ घरों में स्मोक डिटेक्टर आदि बहुत गंदे हो जाते हैं। इनकी भी समय-समय पर घर की डस्टिंग जरूरी होती है।
क्लीनिंग टिप
इन जगहों को साफ करने के लिए हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर सबसे अच्छा होता है। उससे आपके पर्दे भी साफ हो जाते हैं।
बाथरूम और किचन के नल के नीचे का हिस्सा
इन्हें भी सफाई की बहुत जरूरत होती है पर अक्सर हमें ये अंदाज़ा नहीं होता कि इसे कैसे साफ किया जाए। आपको सामने-सामने तो सब साफ दिखेगा, लेकिन अंदर से ये काफी गंदा होता है।
क्लीनिंग टिप
इसे भी आप सिरके और बेकिंग सोडा के मिक्सचर से साफ करें। कई महीनों की जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी।
किचन काउंटर पर रखे अप्लायंसेस के पीछे
किचन काउंटर की सफाई तो हम शायद हर रोज़ करते हैं, लेकिन जिस जगह को हम साफ नहीं करते हैं वो है किचन काउंटर के आस-पास रखे अप्लायंसेस के पीछे काफी धूल और गंदगी जमी रहती है।
क्लीनिंग टिप
सिरके में नींबू के छिलके डुबा कर उससे किचन की तेल वाली गंदगी को साफ करें। ये बहुत आसानी से निकल जाएगी।
टॉयलेट पेपर होल्डर
हो सकता है कई घरों में ये मौजूद न हो, लेकिन यकीन मानिए टॉयलेट पेपर होल्डर जरूरत से ज्यादा गंदे होते हैं।
क्लीनिंग टिप
टॉयलेट पेपर होल्डर को आप नॉर्मल पानी और कपड़े से साफ करेंगे तो भी ये उतना ही असर दिखाएगा।
क्या आपके घर में भी गंदी रहती हैं ये जगहें? अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।