इन पाकिस्तानी शो में कास्ट हुए रियल कपल्स


Megha Jain
2023-03-17,15:17 IST
www.herzindagi.com

    पाकिस्तानी शो में कितनी बार ऐसा हुआ है जब रियल लाइफ जोड़ियां कास्ट हुई हैं। ये वो जोड़ियां हैं जो एक दूसरे को शो के दौरान डेट कर रहे थे या शादी के बंधन में बंधने वाले थे। आइए, आपको भी उन पाकिस्तानी शो के बारे में बताते हैं जिसमें रियल लाइफ पाकिस्तानी कपल्स दिखाई दिए -

इकरा अजीज-यासिर हुसैन

    पाकिस्तानी ड्रामा झूठी में इकरा अजीज और यासिर हुसैन दिखाई दिए थे। कपल ने शादी से पहले शो की शूटिंग शुरू कर दी थी। कुछ महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली।

फरहान सईद-उर्वा हॉकेन

    पाक्सितानी ड्रामा उड़ारी के टाइम पर फरहान और उर्वा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2016 में ही डेट करते-करते शादी कर ली।

ऐमन खान-मुनीब दत्त

    ऐमन और मुनीब ने सीरियल बांदी में साथ काम किया। ऐमन और मुनीब ने शादी से पहले ही इस सीरियल को कंप्लीट कर लिया था।

हीरा और मनी

    पाकिस्तानी कपल हीरा और मनी भी ड्रामा सीरियल यकीन का सफर में दिखाए दिए थे। शादी के बाद वे कई सीरियल्स में एक साथ दिख चुके हैं।

अलीजेह शाह-नोमान सामी

    अलीजेह और नोमान ने पाकिस्तानी ड्रामा मेरा दिल मेरा दुश्मन में साथ काम किया। इस शो को खासा प्रसिद्धि मिली। दोनों एक-दूसरे को पहले से डेट कर रहे थे।

हानिया आमिर-आसिम अजहर

    हानिया और आसिम ने 2019 में प्यार कहानी में साथ काम किया। दोनों का रिलेशन काफी पुराना है। दोनों इस सीरियल में ही काम किया था।

फैजान शेख-महाम आमिर

    फैजान और महाम ने कॉमेडी ड्रामा रेडा स्टेडी गो में एक दूसरे के साथ काम किया। महाम और फैजान ने 2018 में शादी कर ली थी।

    अगर आपके पास भी दाल बच गई है तो, उसे फेंकने या जबरदस्ती खाने के बजाय बच्चों के लिए ये टेस्ट बनाएं और उन्हें खिलाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com