अंबानी परिवार की Old v/s New Pictures


Anuradha Gupta
2023-02-06,19:51 IST
www.herzindagi.com

    आज इस वेब स्‍टोरी में हम आपको देश के सबसे अमीर लोगों में से एक अंबानी परिवार के सदस्‍यों की नई और पुरानी तस्‍वीरों को दिखाएंगे।

नीता अंबानी की पुरानी तस्‍वीर

    वैसे तो नीता अंबानी फिटनेस को लेकर काफी एलर्ट रहती हैं, उनकी इस तस्‍वीर को देखकर ही यह अंदाजा लगा सकती हैं कि वह हमेशा ही अपने लुक्‍स और फिटनेस को लेकर कॉनशियस रहती हैं।

नीता अंबानी की नई तस्‍वीर

    इस तस्‍वीर में नीता अंबानी पहले से भी ज्‍यादा पतली नजर आ रही हैं, मगर उन्‍हें देख कर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

मुकेश अंबानी की पुरानी तस्‍वीर

    सेहत के मामले में मुकेश अंबानी पहले काफी फिट नजर आते थे। आप इस तस्‍वीर देख भी सकते हैं कि वह यंग और फिट दिख रहे हैं।

मुकेश अंबानी की नई तस्‍वीर

    मुकेश अंबानी की यह तस्‍वीर कुछ दिन पहले की ही है और इस तस्‍वीर में साफ नजर आ रहा है कि उनका वजन बढ़ गया है।

अनंत अंबानी की पुरानी तस्‍वीर

    अनंत अंबानी इस तस्‍वीर में काफी पतले नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने इसके काफी वर्कआउट भी किया था।

अनंत अंबानी की नई तस्‍वीर

    अपनी सगाई में अनंत अंबानी काफी अनफिट नजर आ रहे हैं और उनका वजन भी काफी ज्‍यादा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।

आकाश अंबानी की पुरानी तस्‍वीर

    अपनी शादी के वक्‍त आकाश अंबानी काफी फिट नजर आते थे और काफी स्लिम भी थे।

आकाश अंबानी की नई तस्‍वीर

    आकाश अंबानी को नई तस्‍वीर में काफी वेट पुटऑन किया हुआ देखा जा सकता है।

ईशा अंबानी की पुरानी तस्‍वीर

    ईशा अंबानी इस तस्‍वीर में काफी फिट नजर आ रही हैं। यह उनकी काफी पुरानी तस्‍वीर है।

ईशा अंबानी की नई तस्‍वीर

    ईशा अंबानी वक्‍त के साथ-साथ और भी ज्‍यादा अच्‍छी नजर आने लगी हैं।

    यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसी और जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi.com से।