कितनी पढ़ी लिखी हैं Nia Sharma? जानें
Geetu Katyal
2023-03-06,23:29 IST
www.herzindagi.com
हमेशा अपनी बातों को बेबाकी से रखने वाली निया शर्मा के लिए सफर आसान नहीं था। आइए जानते हैं निया शर्मा की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।
दिल्ली से की है स्कूलिंग
सोशल मीडिया स्टार निया शर्मा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की है। उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की है।
एकंर बनना चाहती थीं निया
हम सभी का कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है। निया शर्मा भी एंकर बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मास कॉमनिकेशन किया है।
कॉमनिकेशन की पढ़ाई
निया शर्मा ने रोहिणी स्थित जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉमनिकेशन ज्वाइन किया। हालांकि जिंदगी उनसे कुछ और ही चाह रही थी और आज निया एक एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही हैं।
ऐसे मिली पहचान
निया शर्मा ने स्टार प्लस पर आने वाले 'काली- एक अग्निपरीक्षा' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जब निया ने एक 'हजारों में मेरी बहना है' शो में काम स्टार्ट किया जहां से उन्हें पहचान मिली।
टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वीमेन
2016 में निया शर्मा ने टॉप 50 सेक्सियस्ट एशियन वीमेन की सूची में जगह बनाई थी। इसके बाद उनकी रैंकिंग में इजाफा किया और वो टॉप 3 की जगह टॉप 2 में शामिल हो गईं।
बेबाकी से रखती हैं बात
निया शर्मा का हमेशा बेबाकी से बात करने का अंदाज उन्हें अन्य स्टार्स से अलग बनाती है। वो कभी भी किसी विषय पर बात करने में हिचकिचाती नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर हैं स्टार
खतरों के खिलाड़ी जैसे रिएलिटी शो और ढेर सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी निया शर्मा आज सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर कुल 7.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
तो ये थी निया शर्मा की क्वालिफिकेशन से जुड़ी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।