नए साल में अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं


Smriti Kiran
2022-12-31,11:03 IST
www.herzindagi.com

    नया साल जल्द ही दस्तक देने वाला है। ऐसे में अपने रिश्तेदारों को अपने खास को कुछ खास तरीके से विश कर सकते हैं। आइए जानें-

    नए साल को गले लगाएं, पुराने साल को भूल जाएं। हम करते हैं प्रार्थना ईश्वर से कि आपके सारे सपने पूरे हो जाएं। साल 2023 की बहुत शुभकामनाएं

    नए साल में आपको हर खुशियां मिलें। हर ख्वाब पूरा हो इन दुआंओं के साथ, साल 2023 की बधाईंयां।

    खुल जाए किस्मत का ताला, आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला। यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला। happy new year 2023

    ईश्वर करे नया साल आपको रास आए, जिसे चाहते हैं वो पास आए। रिश्ता नया होगा जरूर, लेकिन खूबसूरती का एहसास दिलाए। साल 2023 की बहुत बहुत बधाईयां।

    खुदा करे इस साल आपको कोई गम न हो, खुशियों की महफिल में आपकी जगह कम न हो। नए साल की खूब सारी बधाइयां।

    उदासी सताए नहीं कभी ये दुआ है मेरी, खुशियों से खुदा भर दे दामन आपकी। नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

    सुख, समृद्धि, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामनाओं के साथ मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक बधाई।

    नया साल आता है, हर साल आता है। इस नए साल में आपको हर खुशियां मिलें, जो आपका दिल चाहता है। very happy new year.

    आप भी इन शुभकामनाओं के साथ अपनों को नए साल की बधाइयां दें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com