नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी


Geetu Katyal
2023-02-02,22:37 IST
www.herzindagi.com

    बहुत कम लोग जानते हैं कि नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी। आज हम आपको उनकी बेहद खास लव स्टोरी बताने वाले हैं।

कब हुई दोनों की मुलाकात

    नीता अंबानी उस समय 20 साल की थी और उनके पिता बिड़ला ग्रुप में नौकरी करते हैं। एक दिन बिड़ला फैमिली के घर पर एक प्रोग्राम रखा गया था जहां नीता ने भरतनाट्यम परफॉर्म किया।

धीरुभाई अंबानी ने लिया था नंबर

    धीरुभाई अंबानी को नीता अंबानी का डांस इतना अच्छा लगा कि उन्हें नीता पहली नजर में पसंद आ गई थी। इसके बाद उन्होंने ऑर्गनाइज़र से नीता का फोन नंबर लिया।

नीता अंबानी को नहीं हुआ था विश्वास

    धीरूभाई अंबानी ने नीता को किया फोन तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है। जब धीरुभाई ने कहा कि मैं धीरुभाई बोल रहा हूं तो नीता अंबानी ने मैं एलिज़ाबेथ बोल रही हूं कहकर फोन काट दिया था।

मुकेश-नीता अंबानी की मुलाकात

    नीता अंबानी जब धीरूभाई अंबानी घर पहुंची तो दरवाज़ा किसी और ने नहीं बल्कि मुकेश अंबानी ने ही खोला। ये वो पल था जब पहली बार नीता और मुकेश अंबानी ने एक-दूसरे को देखा।

जब दोनों को हुआ प्यार

    मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के साथ समय बिताना शुरू किया। यूं तो हमेशा ही मुकेश अंबानी नीता से मिलने अपनी महंगी गाड़ियों में आते थे लेकिन दोनों ने बस में भी सफर किया।

कैसे किया था प्रपोज

    रेड लाइट पर गाड़ी रोकर मुकेश अंबानी ने नीता से पूछा,

1985 में हुई शादी

    फिर दोनों ने अपने घर वालों को अपने मन की बात बता दी और 1985 में दोनों की धूमधाम से शादी हुई। आज दोनों की जोड़ी सभी को इंस्पायर करती है।

    तो ये थी नीता और मुकेश अंबानी की खूबसूरत लव स्टोरी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com