मौनी रॉय का वेडिंग लुक
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी की।
मौनी रॉय के कुछ वेडिंग लुक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं।
मौनी और सूरज की शादी
मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार ने बड़ी धूमधाम से 2 तरह से शादी की।
2 तरह से हुई मौनी की शादी
मौनी रॉय बंगाली हैं और सूरज नाम्बियार दक्षिण भारतीय हैं।
साउथ इंडियन शादी
ऐसे में मौनी और सूरज ने पहले साउथ इंडियन कल्चर से शादी की।
बंगाली रीति-रिवाज से शादी
दोबारा सूरज और मौनी ने बंगाली रीति-रिवाज से भी शादी की सभी रस्में की।
मौनी रॉय का ब्राइडल लुक
इस हाई प्रोफाइल शादी में मौनी रॉय का लुक खासा चर्चित रहा।
साउथ इंडियन लुक
रेड एंड गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी और टेम्पल ज्वेलरी में मौनी काफी प्यारी ब्राइड लग रही हैं।
मौनी रॉय का लहंगा
मौनी ने शादी में गोटेदार रेड लहंगा स्टाइल किया था। उनके दुपट्टे पर 'आयुष्मती भवः' लिखा था।
सब्यसाची ने डिजाइन किया लहंगा
मौनी रॉय का वेडिंग लहंगा फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था।
हसबैंड और फ्रेंड्स के साथ
मौनी रॉय शादी में अपनी पति और फ्रेंड्स के साथ पोज देती हुईं।
स्टाइलिश यलो लहंगा
मौनी रॉय ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में हैवी चोली वाले लहंगे के साथ सिंगल पट्टी मांगटीका और हैवी ईयररिंग स्टाइल किए थे।
व्हाइट ड्रेस विथ फ्लोरल ज्वेलरी
मौनी रॉय ने हल्दी फंक्शन में ट्रेडिशनल व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट फ्लोरल ज्वेलरी स्टाइल की थी।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें