भारत के इन 7 शहरों में रहती है सबसे ज्यादा भीड़


Nikki Rai
2023-02-14,12:23 IST
www.herzindagi.com

    देशभर में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे ज्यादा भीड़ वाले शहर कौन से हैं। हाल ही में एक लिस्ट जारी हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ वाले शहरों के नाम बताए गए हैं। आइए देखें-

दिल्ली

    भारत की सबसे ज्यादा जनसंख्या को खुद में समाए हुए दिल्ली पहले नंबर पर आती है। दिल्ली में दूर-दूर से लोग रोजगार की तलाश में आते हैं।

फरीदाबाद

    एनसीआर का हिस्सा फरीदाबाद पूरे देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या के मामले में दूसरे पायदान पर खड़ा है। दिल्ली के बाद देशभर की सबसे ज्यादा भीड़ यहीं रहती है।

गाजियाबाद

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सभी सुख-सुविधाएं और रोजगार होने के चलते भारत की सबसे ज्यादा भीड़ यहां आती है। गाजियाबाद इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आता है।

पटना

    बिहार की इस राजधानी में लगभग तीन मिलियन लोग रहते हैं। जिसकी वजह से ये भारत की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला चौथा शहर है।

मुजफ्फरपुर

    बिहार ये एक और शहर, जो जनसंख्या के मामले में 5वां स्थान हासिल कर चुका है। मुजफ्फरपुर अपनी शाही लीची के लिए बहुत फेमस है।

नोएडा

    यूपी का ये सबसे मॉर्डन और विकसित शहर है, जो अपने आसपास के कई शहरों को रोजगार देता है। जनसंख्या के मामले में नोएडा भारत का छठां सबसे बड़ा शहर है।

मेरठ

    भीड़ वाले शहरों की बात हो और मेरठ का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है। भीड़ के मामले में ये शहर पूरे भारत में सातवें नंबर पर आता है।

    क्या आप भी इनमें से किसी शहर में रहते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com