लगाएं ये खुशबूदार पौधे, महक उठेगा गार्डन
Geetu Katyal
2023-03-10,23:17 IST
www.herzindagi.com
हम आज आपके लिए लेकर आए हैं गार्डन के लिए ऐसे शानदार पौधें जिन्हें लगाने से आपका पूरा गार्डन महक उठेगा। इन पौधों पर ना सिर्फ ढेर सारे फूल लगेंगे बल्कि बढ़िया खुशबू भी आएगी।
रातरानी
रातरानी का पौधा लगाने से आपका पूरा गार्डन महक उठेगा। इस पौधे पर छोटे-छोटे फूल के गुच्छे आते हैं जो रात के वक्त खिलते हैं इसलिए इसे रातरानी कहा जाता है।
लैवेंडर
आमतौर पर गुलदस्ते को खुशबूदार बनाने के लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। बैंगनी रंग के ये फूल दिखने में भी बहुत उम्दा लगते हैं। लैवेंडर के फूल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदे बताए जाते हैं।
गार्डिनिया
गार्डिनिया एक सदाबहार पौधा है जिसपर 12 महीने फूल खिलते हैं। हालांकि सर्दियों के दिनों में इस पौधे को थोड़ी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इन फूलों की खुशबू बहुत अच्छी होती है।
प्लूमेरिया
प्लूमेरिया के पौधे की सबसे बड़ी खासियत है इसके फूलों के प्रकार। इस पौधे पर फूल, पीले और नारंगी रंग के फूल आते हैं।
पैसीफ्लोरा
आप अपने गार्डन को महकाने के लिए पैसीफ्लोरा पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौसम में पैसीफ्लोरा के फूल बहुत ज्यादा खिलते हैं।
गुलाब
फूलों का राजा गुलाब भी आपके गार्डन को खूबसूरत बना सकता है।
मोगरा
सफेद रंग के मोगरे के फूल भी आपके गार्डन में चार-चांद लगा सकते हैं।
तो ये थे कुछ पौधे जिनकी मदद से आपका गार्डन महक उठेगा। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।