कपड़े धोते वक्त ना करें ये गलतियां
Ravi Kumar
2022-01-26,19:03 IST
www.herzindagi.com
क्या कपड़े धोते वक्त भी गलतियां हो सकती हैं? जी, हां बिल्कुल। इसलिए आपको ड्रेसेज साफ करते वक्त इन मिस्टेक्स को करने से बचना चाहिए।
ऐसा क्यों ना करें?
गलत तरीके से कपड़ा धोने के कारण ड्रेस जल्दी बदरंग, बेजान और लूज हो जाते हैं। इसलिए कपड़े को नए जैसे बनाए रखने के लिए ऐसी गलतियों को ना करें।
गर्म पानी का इस्तेमाल
अगर आप भी हर कपड़े के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसा ना करें। ड्रेस पर दी गई जानकारी के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें।
किसी भी डिटर्जेंट्स का यूज
किसी भी डिटर्जेंट्स का यूज करना सही नहीं होता है। कपड़े की फैब्रिक के अनुसार, डिटर्जेंट्स का इस्तेमाल करना सही होता है।
ऊनी कपड़ों के लिए डिटर्जेंट्स
ऊनी कपड़ों के लिए भी लोग डिटर्जेंट का उपयोग करते हैं जबकि इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट्स इस्तेमाल करना सही होता है।
ब्रश का उपयोग
शर्ट्स, टी-शर्ट्स या पैंट को ब्रश से बहुत अधिक रगड़ने के कारण खराब हो जाते हैं। कॉलर या पैंट के नीचे की गंदगी के लिए ही ब्रश का इस्तेमाल करें।
टॉप वियर्स धोते वक्त गलती
अगर कपड़ों को रोएं निकलने से बचाने हैं, तो टॉप वियर्स को ब्रश से ना रगड़ें। साथ ही उनको हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें।
कपड़ों को अधिक देर तक भिगोना
कपड़े को बहुत देर तक पानी में भिगोने की गलती ना करें। अधिक से अधिक 1 घंटे तक भिगोने के बाद कपड़े को धो देना चाहिए।
कपड़ों को एकसाथ भिगोना
सफेद ड्रेस, अंडरगारमेंट्स, टॉवेल्स, सॉक्स को अन्य कपड़ों के साथ भिगोने की गलती नहीं करनी चाहिए।
ड्राई वॉश ना कराना
ड्राई वॉश वाले कपड़ों को सामान्य तरीके से धोने की गलती ना करें। इससे वो ड्रेस जल्दी ही खराब हो सकते हैं।
ड्रेसेज को निचोड़ना
कपड़ों को निचोड़ने की गलती अधिक लोग करते हैं। इस कारण वे ड्रेस जल्द ही लूज हो जाते हैं। इसलिए ऐसा करने की गलती ना करें।
नए कपड़ों को धोना
नए कपड़ों को पहनने से पहले उसे गंदे कपड़े की तरह ही धोने की गलती ना करें।
ड्रेस को धोने की सही जानकारी
किसी भी कपड़े को धोने से पहले ड्रेस के साथ लगे स्टिकर/ लेबल को पढ़ें। कपड़े को वॉश करने के निर्देशों को फॉलो करें।
आप इन बातों को ध्यान में रखकर कपड़ें की सफाई करें। ताकि आपके कपड़ों की चमक और फिटिंग बरकरार रहे। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com