घर में मंदिर रखते समय न करें ये गलतियां
Samvida Tiwari
2023-01-30,15:05 IST
www.herzindagi.com
घर का मंदिर वह स्थान होता है जो सदैव घर का मंदिर वह स्थान होता है जो सदैव ऊर्जा से भरपूर होता है। इस जगह पर लोग ईश्वर का ध्यान करने और शांति की तलाश में जाते हैं। अगर आप भी घर में मंदिर स्थापित कर रहे हैं तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए।
घर में मंदिर रखने के हैं नियम
अगर आप अपने घर में मंदिर रखते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों और नियमों का ध्यान रखना चाहिए जिससे सकारात्मकता बनी रहे। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें कुछ नियमों के बारे में।
इस दिशा में न रखें मंदिर
घर में मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। ये दिशा यम की दिशा मानी जाती है जो मंदिर के लिए ठीक नहीं है। मंदिर की स्थापना ईशान कोण में करना सबसे शुभ होता है।
मंदिर में न रखें इतनी मूर्तियां
मंदिर में कभी भी किसी एक ही भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। हालांकि आप तस्वीरें एक से ज्यादा रख सकते हैं। मूर्तियां कभी भी बहुत बड़े आकार की नहीं होनी चाहिए।
इन जगहों पर न रखें
कभी भी मंदिर उस स्थान पर नहीं रखना चाहिए जो बाथरूम के पास हो। सीढ़ियों के नीचे मंदिर न बनाएं। किसी भी गंदगी वाली जगह पर मंदिर रखने से बचें।
टूटी मूर्तियां न रखें
कभी भी आपको घर के मंदिर में टूटी हुई मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मूर्तियों की पूजा से घर में नकारात्मकता आती है।
मंदिर में मूर्तियों का मुख
घर के मंदिर में भगवान का मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आपका मुंह पूजन के समय यदि पूर्व दिशा में हो तो सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
इन धातुओं का न करें इस्तेमाल
घर के मंदिर में कभी भी लोहे,स्टेनलेस स्टील और एल्युमिनियम की मूर्तियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पूजन के लिए सोने, चांदी और पीतल की मूर्तियां सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती हैं।
मूर्तियों को जमीन में न रखें
घर में मंदिर रखते समय ध्यान दें कि मूर्तियां कभी भी जमीन में न रखें। मंदिर के भीतर कोई लाल या पीला कपड़ा बिछाकर या चौकी में ही मूर्तियां स्थापित करें।
बेडरूम में न रखें मंदिर
घर में मंदिर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए। मुख्य रूप से शादीशुदा लोगों के बेडरूम में मंदिर की स्थापना से बचें। किचन में भी मंदिर स्थापित करने से बचना चाहिए।
यदि आप घर में मंदिर की स्थापना करते समय इन गलतियों से बचेंगी तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com