दूध से दूर भाग सकता है ग्रहों का प्रकोप


Gaveshna Sharma
2023-01-02,15:34 IST
www.herzindagi.com

    हिन्दू धर्म में दूध को पवित्र माना जाता है। इसका प्रयोग पूजा-पाठ और अभिषेक में होता है। इसके अलावा, ज्योतिष में दूध के कुछ अचूक उपाय भी बताए गए हैं जिनसे आप अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

आर्थिक तंगी के लिए

    शुक्रवार के दिन किसी गरीब को दूध दान करें और मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी और धन लाभ के आसार भी बढ़ेंगे।

नौकरी के लिए

    नौकरी में तरक्की पाने के लिए रोजाना ऑफिस जाते समय किसी कुत्ते को दूध पिलाते हुए जाएं। राहु को प्रगति बाधक माना जाता है। इससे राहु का दुष्प्रभाव कम होगा।

व्यापार के लिए

    व्यापार में उन्नति के लिए एक कटोरी दूध में 1 रुपए का सिक्का मिलकर तिजोरी में रखें। फिर उस दूध को अगले दी किसी कुत्ते को पिला दें और सिक्के को तिजोरी में ही रहने दें।

ग्रह शांति के लिए

    सूर्य देव को दूध अर्पित करें और आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करना न भूलें। सूर्य नव ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में सूर्य को दूध अर्पित करने से ग्रह का कोप शांत होगा।

वैवाहिक जीवन के लिए

    वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए पति के साथ तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाएं। साथी, तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से शादीशुदा जीवन खुशहाल बना रहेगा।

बीमारी के लिए

    बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है या दवा नहीं लग रही है तो एक कटोरी दूध में सिन्दूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से बीमारी का असर कम होता जाएगा।

    अगर आपको भी इस तरह कि परेशानियां सता रही हैं तो आप भी कच्चे दूध के इन उपायों को अपनाएं। स्टोरी अच्छिी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com