पुरुष सोचते हैं ब्रेस्ट से जुड़े ये सवाल


Megha Jain
2023-03-16,15:19 IST
www.herzindagi.com

    महिलाओं की ब्रेस्ट से जुड़े कई कई सवाल पुरुषों के मन में चलते रहते हैं। उन्हें ब्रेस्ट के बारे में अजीबोगरीब सवाल के जवाब जानने की बहुत इच्छा भी करती है। एक रिसर्च के मुताबिक ये पता लगाया गया कि पुरुषों के मन में ब्रेस्ट को लेकर किस तरह के सवाल आते हैं। आइए, आप भी जानें -

महसूस होता है बोझ

    पुरुष होने के नाते वे सीने पर हर वक्त कुछ रखे होने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए, वो ये सोचते हैं कि क्या महिलाओं को ब्रेस्ट की वजह से सीने पर बोझ महसूस होता है?

करते हैं आकर्षित

    ब्रेस्ट के खूबसूरत और भड़काउ होने की वजह से ये पुरुषों को तो अट्रैक्ट करते ही हैं। लेकिन, क्या महिलाओं को भी ब्रेस्ट को लेकर ऐसी फीलिंग होती है?

पीरियड्स के दौरान आता है बदलाव

    पीरियड्स में महिलाएं परेशान और थोड़ी कठोर हो जाती हैं। ऐसे में क्या उस दौरान उनके ब्रेस्ट में कोई बदलाव आता है या वे सेंसेटिव हो जाती हैं?

ब्रेस्ट से खेलना

    पुरुषों को पार्टनर के ब्रेस्ट के साथ खेलना और प्यार करना अच्छा लगता है। लेकिन, क्या महिलाएं भी सेल्फ लव सेशन के लिए ब्रेस्ट के साथ ऐसा करती हैं?

साइज में होता है अंतर

    वैसे तो दोनों ब्रेस्ट देखने में समान ही लगते हैं। लेकिन, क्या दोनों ब्रेस्ट के साइज में अंतर होता है? क्या इनमें से एक छोटा या बड़ा होता है?

घुटता है दम

    'फ्री द निपल' नाम के कई कैंपेन्स के बारे में सुना गया है। लेकिन, फिर भी अक्सर पुरुष सोचते हैं कि क्या सचमुच ब्रा पहनना बुरा एहसास और तकलीफ देता है?

बढ़ता है निपल साइज

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट साइज और निपल में बदलाव आता है। लेकिन, क्या प्रेग्नेंसी से पहले भी ब्रेस्ट के निपल्स के साइज में कोई बदलाव आता है?

    पुरुष तो ब्रेस्ट से जुड़े इन सवालों के बारे में अक्सर सोचते हैं लेकिन, क्या कभी आपने भी ब्रेस्ट से जुड़े ऐसे सवालों के बारे में सोचा है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com