कपड़ों में लग गए हैं मेहंदी के दाग, इन टिप्स से हटाएं जनाब
Megha Jain
2023-01-02,09:51 IST
www.herzindagi.com
शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सभी हाथों में भर-भरकर मेहंदी लगवाते हैं। लेकिन, कई बार मेहंदी हाथों के साथ-साथ कपड़ों पर भी लग जाती है और एक बार कपड़ों पर लग जाए तो छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो, चलिए इन टिप्स की मदद से कपड़ों पर लगे दाग फटाफट हटा लें -
अमोनिया
अमोनिया और नींबू के रस को मिक्स करके दाग वाली जगह पर लगाने से मेहंदी के दाग कपड़ों से हट जाएंगे।
सिरका
सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर दाग वाली जगह छिड़कने से मेहंदी के दाग हट जाएंगे। इसमें आप नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं।
दूध
दाग छुड़ाने के लिए कपड़ों को दूध में भिगोएं और फिर उसमें साबुन का घोल डालकर स्क्रब करें। इससे जिद्दी दाग हट जाएंगे।
रबिंग अल्कोहल
गर्म पानी में रबिंग अल्कोहल और नींबू डालकर पतला घोल बनाएं। इस घोल को दाग में डुबोकर रगड़कर साफ करने से दाग हट जाएंगे।
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
गर्म पानी में लिक्विड हाइड्रोजन पैरॉक्साइड मिलाकर घोल बनाएं। इसमें दाग वाले हिस्से को डुबोकर अच्छे से साफ करने से वो हट जाएंगे।
गर्म पानी
कपड़ों पर मेहंदी गिरते ही उसे तुरंत गर्म पानी से साफ करें। ऐसा करने से कपड़ों से मेहंदी के दाग तुरंत हट जाएंगे।
नमक
नमक एक बहुत अच्छा क्लीन्जर होता है। कुछ चम्मच नमक को पानी में मिलाकर घोल बना लें। इसमें कपड़े धोने से दाग चले जाएंगे।
आप भी इन टिप्स की मदद से कपड़ों से मेहंदी के जिद्दी से जिद्दी दागों से आसानी से हटा सकेंगे। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com