घर में चीटियां देती हैं ये संकेत
Nikki Rai
2022-12-05,15:01 IST
www.herzindagi.com
घर में चीटियां दिखना एक आम बात है। इसे हम अक्सर नजरअंदाज करते हैं। मगर ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि चीटियों का घर में होना शुभ और अशुभ संकेत देता है। इन संकेतों का अपना ज्योतिष महत्व है। आइए जानें-
एक्सपर्ट की राय
ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विनोद सोनी पोद्दार कहते हैं, 'अक्सर हम लोग इसे सामान्य घटना जानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन चीटियों का घर में आगमन शुभ और अशुभ संकेत देता है।
लाल चीटियां
शास्त्रों के अनुसार अगर आपके घर में लाल चीटियां दिखाई देती हैं, तो ये एक अशुभ संकेत है। लाल चीटियों के घर में होने से आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
कर्ज का संकेत
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में लाल चीटियों के दिखने का अर्थ है कि आपको जल्दी ही किसी चीज के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। ऐेसे में नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च आदि की मदद से घर से भगा सकते हैं।
काली चीटियां शुभ
घर के अंदर काली चीटियों का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर अचानक से आपको घर में काली चीटियां नजर आने लगी हैं तो यह दर्शाता है कि आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है।
काली चीटियां समूह में
अगर काली चीटियां समूह में घर में दिख रही हैं, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इसके दिखने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और आपको समाज में मान-सम्मान भी मिलता है।
चावल के बर्तन में काली चीटियां
अगर आपको अपने घर के चावल के बर्तन में काली चीटियां दिखती हैं, तो इसका अर्थ है आपको धन लाभ होने वाला है। आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है या फिर धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं।
सोने की वस्तु पर काली चीटी
सोने की वस्तु पर यदि काली चीटियों नजर आती हैं, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। यह संकेत है कि आपकी धन-दौलत में और भी वृद्धि होने वाली है।
अगर आपको भी घर में चीटिंयां नजर आ रही हैं, तो इसके महत्व आपके लिए बहुत लाभाकरी भी हो सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com