घर पर डिटर्जेंट पाउडर ऐसे बनाएं
Bhahya Shri Singh
2022-01-26,17:51 IST
www.herzindagi.com
क्या आप घर पर डिटर्जेंट पाउडर बनाना चाहती हैं? अगर हां, तो यहां जानें इसे बनाने का तरीका।
डिटर्जेंट बनाने के लिए चाहिए
कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज, वाशिंग सोडा, परफ्यूम, फैनवर्धक रसायन और नींबू का रस।
परफ्यूम
डिटर्जेंट पाउडर में परफ्यूम का इस्तेमाल कपड़े से दुर्गन्ध दूर करने के लिए होता है। इसे बनाने के लिए किसी भी परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
फैन वर्धक रसायन
डिटर्जेंट में ये केमिकल झाग बनाने के लिए इस्तेमाल होता है।
नींबू का रस
नींबू का रस कपड़ों को गहरी सफाई देने के लिए पाउडर पाउडर में इस्तेमाल किया जाता है।
कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज
यह कपड़े पर मैल चढ़ने से रोकता है। इससे कपड़े मैले नहीं होते हैं।
वाशिंग सोडा
यह डिटर्जेंट पाउडर में ब्लीच की तरह काम करता है और कपड़ों को गहरी सफाई देता है।
डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि स्टेप 1
वाशिंग सोडा और कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज को मिक्स करके कुछ देर के लिए अलग रख दीजिए।
स्टेप 2
आधे घंटे बाद इसमें कार्बोनेट डालें और अच्छे से मिला लें।
स्टेप 3
4 घंटे बाद इसमें परफ्यूमस और फेनवर्धक रसायन को मिक्स कर किसी कंटेनर में रखकर थोड़ी देर छोड़ दें।
स्टेप 4
इसमें चार चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए और इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर रख दीजिए।
इस बात का रखें ख्याल
डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली समाग्रियों में कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी हैं। इसलिए इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
पूरी सावधानी बरतें
डिटर्जेंट पाउडर बनाते समय रबड़ के दस्ताने और चश्मा जरूर पहनें। इससे आप किसी भी प्रकार के रासायन से सुरक्षित रहेंगे।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें