महाशिवरात्रि पर जरूर करें ये काम, भगवान शिव होंगे प्रसन्न


Smriti Kiran
2023-02-13,14:35 IST
www.herzindagi.com

    महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को मनाया जाएगा। अगर आप भगवान शिव के उपासक हैं तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानते हैं इस दिन क्या करने से महादेव प्रसन्न होते हैं।

व्रत करें

    महाशिवरात्रि का दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन व्रत करना भी बेहद फलदायी होता है।

जल और दूध चढ़ाएं

    इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर मंत्रोच्चारण करते हुए जल और दूध चढ़ाएं। इससे सुख-शांति मिलती है।

अक्षत के उपाय

    आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कुमकुम में अक्षत मिलाकर अर्पित करें।

खर्चे की समस्या से राहत

    बेवजह के खर्चे से परेशान हैं और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन चावल के दानों के साथ 1 रुपये का सिक्का शिवलिंग पर चढ़ाएं।

बेलपत्र चढ़ाएं

    भगवान शिव को उनका प्रिय बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए। पूजा के दौरान 11 बेलपत्र चढ़ाएं। बस ध्यान रखें कि बेलपत्र कहीं से फटा न हो और उसमें कोई छेद न हो।

बैल को चारा दें

    शिवरात्रि के दिन गाय या बैल को हरा चारा खिलाएं और पशुओं को परेशान न करें। इससे महादेव की कृपा बनती है।

शादी के लिए उपाय

    अगर शादी में देरी हो रही है तो इस दिन व्रत करें, शिवलिंग पर जल-दूध आदि चढ़ाएं और माता पार्वती को लाल चुनरी और सिंदूर लगाएं।

वैवाहिक जीवन के लिए उपाय

    अगर शादी हो चुकी है तो पूजा के दौरान माता पार्वती के सिंदुर से थोड़ा सिंदुर लें और रोजाना लगाएं। इससे पति की आयु बढ़ती है और वैवाहिक जीवन अच्छा होता है।

    आप भी इन उपायों को आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com