सपने में छिपकली देखना देता है ये संकेत


Megha Jain
2023-03-13,14:39 IST
www.herzindagi.com

    सोते वक्त सपने आना आम बात है लेकिन, अगर आपको एक ही चीज का सपना बार-बार आता है। तो, समझ लीजिए कि इसके पीछे कोई शुभ या अशुभ संकेत छिपे हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते वक्त सपने में अक्सर छिपकली दिखाई देती है। तो, चलिए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि सपने में छिपकली देखना शुभ होता है अशुभ -

दीवार पर छिपकली दिखना

    अगर आप सपने में दीवार पर छिपकली को बैठा देखकर मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन, उसके वार से बच जाते हैं। तो, इसका मतलब है कि दुश्मन आपके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

छिपकली को कीड़े-मकोड़े खाते देखना

    सपने में छिपकली को कीड़े-मकोड़े मारते हुए देखना चिंता का विषय है। इस तरह के सपने से जीवन में नुकसान होने का इशारा होता है।

घर में घुसती हुई छिपकली देखना

    अगर आप सपने में छिपकली को घर में घुसते हुए देखते हैं तो, इसका मतलब है कि आप किन्हीं घरेलू समस्याओं से घबरा रहे हैं।

छिपकली को मारना

    सपने में छिपकली को मार देना अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि जल्दी ही आप घर में आने वाली समस्याओं से छुटकारा पाने वाले हैं।

पानी में छिपकली देखना

    सपने में पानी में छिपकली देखने का मतलब बने हुए कामों का बिगड़ना होता है। ऐसे सपने देखने के बाद आपको नजदीकी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

छिपकली का बच्चा देखना

    सपने में छिपकली का बच्चा देखना शुभ नहीं होता है। इसका मतलब होता है कि आपका कोई काम रुकने वाला है। इसके साथ ही किसी परेशानी के आने का संकेत होता है।

बहुत सारी छिपकली देखना

    सपने में बहुत सारी छिपकली देखना भी अशुभ माना जाता है। ऐसे सपने देखने से मानसिक दशा खराब हो सकती है। ऐसे सपनों से आने वाले समय में कपल परेशान कर सकता है।

    अगर आपको भी सपने में छिपकली रोजाना दिखाई देती है तो, इससे जुड़ी अहम बातें जान लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com