कपड़ों में निकल आए हैं रोएं, ऐसे हटाएं
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,21:14 IST
www.herzindagi.com
रोएं निकलने पर नया कपड़ा भी पुराना दिखने लगता है। क्या आपकी फेवरेट ड्रेस में भी रोएं निकल आए हैं? जानें कपड़े से रोएं साफ करने का तरीका।
सफाई का तरीका बदलें
कपड़ों से अगर रोएं निकल रहे हैं, तो आपको सफाई का तरीका बदलने की जरूरत है।
व्हाइट विनेगर करें यूज
कपड़ों को हार्ड डिटर्जेंट पाउडर की जगह व्हाइट विनेगर से साफ करें। इसे गंदगी और बदबू दोनों दूर होगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
वाशिंग मशीन में 2 चम्मच सॉफ्ट डिटर्जेंट पाउडर के साथ 2 चम्मच डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर डालकर चलाएं।
धोएं कपड़े
इसमें कपड़े डालकर धोएं। इससे कपड़े आसानी से साफ हो जाते हैं और रोएं भी आसानी से निकल जाते हैं।
लिंट रिमूवर करें इस्तेमाल
कपड़ों से रोएं निकालने के लिए लिंट रिमूवर भी एक अच्छा ऑप्शन है।
लिंट रिमूवर ऐसे करें यूज
कपड़े को टेबल या किसी सपाट सतह पर रखें। लिंट रिमूवर को कपड़े पर रोल करते हुए दबाएं। इससे रोएं निकल जाएंगे।
कपड़े धोएं
रोएं निकालने के लिए कपड़े के दूसरी तरफ भी यही ट्रिक अपनाएं। इसके बाद कपड़ों को धोकर साफ कर लें।
प्यूमिक स्टोन करें यूज
कपड़े को किसी सपाट सतह पर रखें और धीरे-धीरे प्यूमिक स्टोन से प्रेस करें। इससे रोएं प्यूमिक स्टोन से चिपक जाएंगे।
हेयर ड्रायर करें इस्तेमाल
रोएं वाले कपड़े को हैंगर में लगाकर टांग दें। हेयर ड्रायर को कूलिंग मोड में सेट करें और रोएं वाली जगह पर अप्लाई करें।
तुरंत निकलेंगे रोएं
हेयर ड्रायर के असर से कपड़े से रोएं निकलकर बाहर आ जाएंगे।
कपड़े का ब्रश करें यूज
रोएं निकालने के लिए आप कपड़े वाला ब्रश भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
कपड़े को सतह पर रखें और कपड़े वाले ब्रश से हल्का सा प्रेस करते हुए पीछे से आगे की तरफ ले जाएं। इससे सारे रोएं निकल जाएंगे।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें