अपनी शादी में अपने हेयर स्टाइल से सबको अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं तो, यहां बताए गए कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स को फॉलो करें।
# फूलों के गजरे के साथ जूड़ा
यदि आप पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपने जूड़े को फूलों से बने गजरे के साथ सजा सकती हैं। ये खूबसूरत बड़े आकार का जूड़ा गजरा लगाने के बाद आपको एक पारंपरिक और परफेक्ट दुल्हन का रूप देगा।
# जूड़ा विथ हेयर एक्सेसरीज
इस हेयर स्टाइल में आप चोटियों से बने हुए जूड़े को या फिर सिंपल जूड़े को खूबसूरत हेयर अक्सेसररी से संवार सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल तब बहुत खूबसूरत लुक देगा जब आप बालों को चुनरी से ढक न रही हों।
# जूड़ा विथ आर्टिफिशियल फ्लावर्स
इस हेयर स्टाइल के लिए आपको एक खूबसूरत जूड़ा बनाना है और उसे आर्टिफिशियल फूलों से सजाना है। यकीनन ये आपके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी है।
# फूलों से सजे ओपन कर्ल्स
ये एक ऐसा हेयर स्टाइल है जिसे आप अपनी शादी के रिसेप्शन या इंगेजमेंट सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाल खोलने हैं और उन्हें कर्ल करवाना है। अपने ओपन कर्ल्स को फूलों से सजाकर हेयर स्टाइल को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
# साइड चोटी विथ एक्सेसरीज
इस हेयर स्टाइल में खूबसूरत साइड चोटी को आप हेयर एक्सेसरी से या फिर असली फूलों से सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल शादी के किसी भी फंक्शन में आपको खूबसूरत लुक देगा।
# चोटी विथ फ्लावर्स
इस हेयर स्टाइल में आपको अपनी बैक चोटी को खूबसूरती से असली फूलों से सजाना है या फिर आप हेयर एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
# चोटी और जूड़ा विथ गजरा
इस हेयर स्टाइल में आपको खूबसूरत बड़े जूड़े के साथ चोटी भी बनानी है और इसे गजरे से सजाना है। इस तरह का हेयर स्टाइल आपको ट्रेंडी लुक तो देगा ही, साथ ही ये एक परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड का लुक भी देगा।
# सिंपल जूड़ा विथ लाइट हेयर एक्सेसरीज
इस हेयर स्टाइल में आप एक सिंपल सा जूड़ा बनाकर उसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल किसी भी तरह के ऑउटफिट पर खूबसूरत लुक देता है।
# जूड़ा विथ हेयर क्राउन
ये हेयर स्टाइल परफेक्ट और रॉयल दुल्हन का लुक देता है। इसके लिए जूड़ा बनाना है और बालों को क्राउन से सजाना है। इस हेयर स्टाइल में बालों को चुनरी से न ढकें।