बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लोग खूब फॉलो करते हैं, उनके फैशन, स्टाइल, मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी हर खबर आप तक हम भी अक्सर पहुंचाते रहते हैं।
ऐश्वर्या, माधुरी दिक्षित, कृति सेनन और दिशा पटानी जैसी कई एक्ट्रेस के रियल-लाइफ सीक्रेट्स भी हैं। न सिर्फ ऐश्वर्या राय 6 भाषाएं बोल सकती हैं, बल्कि कियारा आडवानी का नाम प्रियंका की एक फिल्म से लेकर रखा गया था।
# प्रियंका से ली कियारा ने इंस्पिरेशन
वह अपने नाम के साथ आलिया भट्ट के नाम से फैंस को कंफ्यूज नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने प्रियंका की एक फिल्म से कियारा नाम देख, अपना नाम रख लिया था।
# दीपिका पादुकोण और अमृता राव
दीपिका के चचेरे भाई अमृता राव की चचेरी बहन से ट्रेडिशनल कोंकणी रस्म के साथ शादी की हैं।
# कृति सेनन का पसंदीदा रेस्टोरेंट
कृति सेनन अपनी सभी फिल्मों की सफलता के सेलिब्रेशन के लिए एक ही मशहूर रेस्टोरेंट में जाना पसंद करती हैं।
# याददाश्त खो चुकी थीं दिशा
दिशा पटानी के कंक्रीट वाले फ्लोर पर सिर की चोट लगने के कारण वह सबकुछ भूल चुकी थीं।
# करीना कपूर
करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 90 के दशक में फिल्म 'आशिकी' के लीड हीरो राहुल रॉय बेहद पसंद थे।
# माधुरी दिक्षित
माधुरी के फैंस उन्हें आकाश से आए खूबसूरत और जरूरी तारे के समान मानते हैं।
# ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन एक या दो नहीं बल्कि पूरी 6 भाषाएं समझ और बोल सकती हैं, जिसमें तुल्लु, तमिल, बंगाली, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी शामिल हैं।