बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बराबर है कथावाचक जया किशोरी की संपत्ति


Gaveshna Sharma
2023-02-16,10:35 IST
www.herzindagi.com

    आज हम आपको कथावाचक जया किशोरी के बारे में बहुत कुछ खास बताने जा रहे हैं जिसके तहत उनकी कुल संपत्ति और लाइफस्टाइल के बारे में हम जानकारी साझा करेंगे।

कौन हैं जया किशोरी

    महिला कथावाचक के रूप में उभर कर आने वाली जया किशोरी कोलकाता से हैं।

कैसे जुड़ी आध्यात्म से

    6 साल की उम्र से जया किशोरी ने अध्यात्म में रुचि लेना शुरू किया था।

कथा से कमाया ये सब

    आज जया किशोरी ने भगवत कथा के जरिये न सिर्फ लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है बल्कि अच्छी-खासी संपत्ति भी कमाई है।

कथा करने की फीस

    रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी एक भगवत कथा पढ़ने के तकरीबन 10 लाख लेती हैं।

दान भी हैं करतीं

    हालांकि यह भी सामने आया है कि अपनी फीस का वो आधा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान करती हैं।

कमाई के अन्य जरिये

    जया किशोरी की मोटी कमाई का एक जरिया यूट्यूब, मोटिवेशनल स्पीच और भजन अल्बम भी है।

इतनी है कुल संपत्ति

    सोर्सेज के मुताबिक जया किशोरी की कुल संपत्ति 2 करोड़ के आस-पास बताई जाती है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com