किचन का वास्‍तु दोष
दूर करेंगी ये 7 टिप्‍स

By Anuradha Gupta
26 May 2020
www.herzindagi.com
घर में सुख-शांति लाने के लिए किचन के वास्तु दोषों को इन 7 वास्तु टिप्स को अपना कर दूर किया जा सकता है

#1 किचन में खाना बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा शुभ नहीं होती। इसलिए जब भी खाना बनाएं इस दिशा की तरफ मुख ना करें, क्योंकि इससे घर में तनाव होने की आशंका हो सकती है

#2 उत्तर दिशा की तरफ मुख करना भी वास्तु सम्मत नहीं होता। इससे घर में किसी प्रकार का नुकसान होने की आशंका बढ़ती है

#3 वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा की ओर मुख करके खाना बनाना सबसे शुभ है, इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है

#4 वास्‍तु के हिसाब से नहा कर ही किचन में प्रवेश करें क्योंकि बिना नहाए किचन में खाना बनाने से परिवार में हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ सकती हैं

#5 किचन के लिए पूर्वी दिशा शुभ मानी जाती है, इसीलिए अगर पूर्व दिशा की तरफ खिड़की है तो यह शुभ फल देती है

#6 माइक्रोवेव, हीटर, इंडक्शन स्टोव, टोस्टर, मिक्सर ग्राउंडर आदि अप्लाएंसेस को वास्तु के अनुसार किचन में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए

#7 किचन की फ्लोरिंग मार्बल, टाइल्स या मोजेक की बनी हो तो यह वास्तु के अनुकूल रहता है

वास्तु से जुड़े इन नियमों का ध्यान रखा जाए तो किचन से जुड़े वास्‍तु दोष दूर हो जाते हैं। इसी तरह और भी वास्‍तु टिप्‍स पाने के लिए पढ़ते रहें
herzindagi.com