किचन में भूलकर भी न रखें ऐसे चाकू
Samvida Tiwari
2023-01-31,16:06 IST
www.herzindagi.com
घर में जब भी वास्तु की बात आती है तब सबसे पहले किचन के लिए इसका ध्यान रखना जरूरी होता है। इससे आपके स्वास्थ्य, मन और मस्तिष्क का सीधा संबंध होता है।
किचन के चाकू का वास्तु
किचन के चाकू के लिए कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया से जानें किचन में प्रयोग होने वाले चाकू के लिए वास्तु से जुड़ी बातें।
सुरक्षित तरीके से रखें
चाकू को हमेशा इस्तेमाल के बाद सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए और कोशिश करें कि इसे किचन में बंद स्थान पर ही रखें।
इन स्थानों से दूर रखें
चाकू को सिंक या किसी भी पानी पाए स्थानों से दूर रखें। इसके इस्तेमाल के बाद कभी भी इसे सिंक में नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता आती है।
सही दिशा में रखें
किचन में चाकू ऐसे रखें कि इसका ब्लेड पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इसका हैंडल हमेशा दक्षिण दिशा में रखें।
इस तरह रखें
किचन के चाकू को हमेशा लकड़ी,संगमरमर या धातु के बक्से में ही रखें। ऐसा करना आपके घर की उन्नति के लिए शुभ होता है।
इस हाथ से करें इस्तेमाल
यदि वास्तु की मानें तो आपको चाकू का इस्तेमाल हमेशा दाहिने हाथ से ही करना चाहिए। कभी भी इसे बाएं हाथ से प्रयोग न करें। किचन के चाकू का इस्तेमाल किचन में ही करें। इससे अन्य वस्तुएं न काटें।
इस्तेमाल के बाद साफ़ करें
चाकू को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद ही इसे अच्छी तरह से पानी से धोएं और किसी साफ़ कपड़े से पोंछकर ही रखें। कभी भी गंदा चाकू न रखें।
ऐसा चाकू न रखें
किचन में जरूरत से ज्यादा बड़े चाकू का इस्तेमाल न करें और यदि बड़ा चाकू किसी वजह से रखा भी है, तो इसका रंग काला नहीं होना चाहिए। ज्यादा पुराने और जंग लगे चाकू को तुरंत हटा दें।
यदि आपके किचन में हर एक चीज वास्तु के अनुरूप रखी है, तो आपके घर में धन, स्वास्थ्य और खुशियों की भरमार रहेगी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com