लंबी है कियारा आडवाणी के अफेयर्स की लिस्ट
Manisha Verma
2023-02-12,13:57 IST
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रचा ली हैं। वहीं शादी से पहले अभिनेत्री का नाम कई बड़े एक्टर के साथ जुड़ चुका है। चलिए जानते हैं कियारा का किन एक्टर संग रहा है अफेयर।
कियारा का करियर
कियारा ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत साल 2014 में फगली फिल्म से की थी।
किस फिल्म से मिली पहचान
कियारा को बॉलीवुड में पहचान पहचान फिल्म एम. एस. धोनी अनटोल्ड स्टोरी और वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज से मिली थी।
कबीर सिंह लोगों के आया था पसंद
कबीर सिंह फिल्म ने अभिनेत्री कियारा को पूरे दुनिया में फेमस कर दिया था।यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।
कियारा और सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ काफी लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं कपल बीते दिन शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
मुस्तफा बर्मावाला
फिल्म ‘मशीन’ में कियारा और मुस्तफा बर्मावाला एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म के बाद दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियों में आ गई थी।
वरुण धवन
कियारा का नाम एक्टर वरुण धवन के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि एक्टर ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी रचा ली है।
मोहित मारवाह
कियारा के साथ फिल्म ‘फुगली’ में काम कर चुके एक्टर मोहित मारवाह का नाम भी कियारा के साथ जुड़ चुका है।
आप स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com