जानें खटमल दिखना सौभाग्य है या दुर्भाग्य


Anuradha Gupta
2023-01-11,16:20 IST
www.herzindagi.com

    घर में यदि खटमल दिख जाए तो ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक इसका क्‍या मतलब होता है, आइए पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी जानते हैं।

विवाह में अड़चन

    अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आपके बेडरूम में खटमल पाए जाते हैं, तो आपके विवाह में बहुत बाधाएं आ सकती हैं।

पार्टनर से अनबन

    अगर शादीशुदा जातकों के बेडरूम में खटमल पाए जाते हैं, तो इसका अर्थ है कि दोनों में बहुत अनबन रहती है।

बीमारी का संकेत

    अगर किसी बीमार या फिर वृद्ध जातक के कमरे में खटमल पाया जाता है, तो इसका अर्थ होता है कि वह गंभीर रूप से बीमार है।

आर्थिक दशा पर प्रभाव

    अगर घर के किसी भी कोने में खटमल है, तो यह उस घर के मुखिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे उनकी आर्थिक दशा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

खटमल से जुड़ा वास्तु दोष

    खटमल घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और इससे घर में क्लेश, आर्थिक समस्याएं और बीमारियां बढ़ती हैं।

फर्नीचर में खटमल

    अगर आपके घर के फर्नीचर में खटमल हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में शांति का माहौल रहने वाला है।

संकट का संकेत

    घर में अगर जरूरत से ज्यादा खटमल पाए जा रहे हैं, तो यह संकेत है कि आपके घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है।

    उम्‍मीद है कि आपको खटमल से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।