कैटरीना कैफ वेडिंग रिंग : कीमत और खासियत


Ravi Kumar Gupta
2022-01-25,22:30 IST
www.herzindagi.com

    कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए और शादी के अटूट बंधन में बंध गए। इस दौरान कैटरीना कैफ के ब्राइडल लुक के साथ उनकी एक रिंग भी चर्चा में आ गई है।

    कैटरीना कैफ की इंगेजमेंट रिंग बेहद खास बताई जा रही है। शायद आप भी इसकी खासियत और कीमत जानकर दंग रह जाएंगे।

प्रिंसेज डायना जैसी रिंग

    दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली प्रिंसेज डायना की अंगूठी की तरह ही कैटरीना की भी अंगूठी है। इससे रिंग की खासियत का अंदाजा लगाया सकते हैं।

विक्की कौशल का स्पेशल तोहफा

    विक्की कौशल ने अपनी वाइफ कैटरीना के लिए ये स्पेशल रिंग बनवाई है। शायद ये स्पेशल गिफ्ट कैटरीना को पसंद भी आया हो!

इस उंगली में पहनी दिखी अंगूठी

    बता दें कि कैटरीना के बाएं हाथ की अनामिका उंगली में सगाई की अंगूठी नजर आई। आप भी फोटो में देख सकते हैं।

हीरे-नीलम की रिंग

    कैटरीना कैफ वेडिंग फोटो में नीले रंग की अंगूठी पहनी दिख रही हैं जो हीरे और नीलम की बताई जा रही है। यह वाकई दिखने में सुंदर भी है।

रिंग की डिजाइन

    आयताकार साइज का ये रिंग वाकई कमाल का है। कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग में एक बड़ा सा नीलम है और उसके चारों तरफ हीरे जड़े दिखाई दे रहे हैं।

ब्लू स्टोन

    साल 1968 में टिफनी एंड कंपनी ने ब्लू स्टोन को दुनिया से रू-ब-रू कराया था। खासकर सेलिब्रिटी इस तरह के स्टोन के साथ दिखते हैं।

सबसे महंगा रत्न

    आपको ये जानकार हैरानी होगी कि कैटरीना ने जो नीलम रत्न पहना है वो सबसे महंगा माना जाता है। इसके अन्य खासियत भी हैं।

नीलम की खासियत

    रत्नशास्त्र के अनुसार नीलम शनि का मुख्य रत्न है। इस रत्न का रंग नीला होने के कारण इसको नीलम कहा जाता है।

टिफनी एंड कंपनी

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकन ज्वेलरी कंपनी टिफनी ने इस रिंग को तैयार किया है जो कि बेशकीमती गहनों के लिए जानी जाती है।

अंगूठी की कीमत

    टिफनी की वेबसाइज के मुताबिक, अंगूठी की कीमत 9800 USD है, जो कि इंडियन करेंसी के मुताबिक, 7,40,735 रुपए की है।

वेडिंग आउटफिट

    सब्यसाची मुखर्जी ने कैटरीना कैफ के लिए ट्रेडिशनल लाल लहंगा डिजाइन किया है जिसमें भारी कढ़ाई की गई है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें