फोटोज: कैटरीना कैफ बचपन में थीं इतनी क्यूट


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:39 IST
www.herzindagi.com

    कैटरीना कैफ वाकई काफी खूबसूरत हैं। अपने फैमिली के साथ उनका बॉन्ड में काफी मजबूत है। देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें।

मां के दिल के करीब

    कैटरीना की मां के साथ स्पेशल बॉन्डिंग इस फोटो में साफ देखी जा सकती है।

मां के साथ पोज

    इस फोटो में बेबी कैटरीना मां के साथ पोज देती हुई बड़ी खुश नजर आ रही हैं।

विरासत में मिली खूबसूरती

    कैटरीना कैफ को अपनी मां से खूबसूरती विरासत में मिली है। ये तस्वीर को कम से कम यही कहती है।

मां के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन

    कैटरीना साल में एक बार क्रिसमस के मौके पर मां से मिलने लंदन जरूर जाती हैं।

नानी के साथ कैटरीना कैफ

    कैटरीना अपनी नानी के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं। इस फोटो में वो बड़े प्यार से नानी के कंधे पर सिर रखे हुए हैं।

कैटरीना की बहनें

    कैटरीना की 6 बहनें हैं जिनसे वो काफी प्यार करती हैं।

कैटरीना का सिस्टर गैंग

    इस तस्वीर में भी कैटरीना अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं। चेहरे की मुस्कान बता रही है कि बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

कैटरीना रहती हैं बहन के साथ

    कैटरीना अपनी बहन इसाबेल के साथ मुंबई में रहती हैं। उनकी बहन भी 'टाइम टू डांस' से बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी हैं।

मस्ती करती हुईं कैटरीना

    कैटरीना इस फोटो में अपनी बहन के साथ एन्जॉय करती हुई बड़े ही शोख अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

इसाबेल और कैटरीना

    कैटरीना इसमें अपनी बहन इसाबेल के गले में हाथ डाले हुए दिख रही हैं। दोनों बहनें डांस में माहिर हैं।

क्यूट कैटरीना

    कैटरीना कैफ बचपन की इस तस्वीर में काफी क्यूट दिख रही हैं।

मदर्स डे पर अपलोड की ये तस्वीर

    कैटरीना कैफ मां के साथ क्वालिटी स्पेंड करते हुए अक्सर पिक्स क्लिक करती हैं और उन्हें सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें