Karwa Chauth 2023: इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद
Jyoti Shah
21-10-2023, 15:00 IST
www.herzindagi.com
करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत विशेष होता है। वहीं, इस दिन कुछ मंत्रों का जाप किए बिना पूजा को पूरा नहीं माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी से कि करवा चौथ पर किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
करवा चौथ मंत्र
व्रत का संकल्प लेते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
'मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।'
मंत्र का अर्थ
इसका मतलब है कि 'मैं करवा चौथ का यह व्रत पूरे दिल से रख रही हूं।' 'मेरा यह व्रत सुख,सौभाग्य और संतान की प्राप्ति के लिए है।'
मंत्र जाप करने का तरीका
करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी स्नान करने के बाद सूर्य को अर्घ दें। अब हाथ में जल भरकर व्रत का संकल्प लेते हुए बताए गए मंत्र का जाप करें।
श्रीगणेश मंत्र
इस दिन भगवान गणेश और मां पार्वती की पूजा भी की जाती है। ऐसे में सबसे पहले श्रीगणेश के मंत्र 'ॐ गणेशाय नमः' के जाप से पूजा शुरू करें।
इन मंत्रों का जाप करें
अब मां पार्वती के मंत्र 'ॐ शिवायै नमः' का 11 बार जाप करें। इसके बाद, पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का 21 बार जाप करें।
शाम को इस मंत्र का करें जाप
इस दिन स्वामी कार्तिकेय मंत्र 'ॐ षण्मुखाय नमः' का जाप भी करें। शाम को चंद्रमा पूजा के समय 'ॐ सोमाय नमः मंत्र का जाप करें।
भगवान की कृपा
इन मंत्रों का जाप करने से करवा माता के साथ-साथ माता पार्वती की कृपा भी आप पर बनी रहेगी। ऐसा करने से पति और संतान का भरपूर साथ मिलता है।
करवा चौथ पर इन मंत्रों का जाप जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।