कपड़ों से स्याही के दाग हटाएं
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
कपड़े पर लगे स्याही के जिद्दी दाग को साफ करने या इसे काफी हल्का करने के लिए ये हैक्स अपनाएं।
टूथपेस्ट
एक सिंपल से टूथपेस्ट से आप कपड़ों से इंक के दाग मिटा सकती है, लेकिन जैल बेस्ड पेस्ट यूज ना करें।
टूथपेस्ट से ऐसे करें साफ स्टेप 1
कपड़े पर जहां इंक का दाग है उसे टूथपेस्ट से कवर कर पूरी तरह सूखने दें।
स्टेप 2
फिर कपड़े को किसी अच्छे डिटर्जेंट से धो लें। ऐसा 2 से 3 बार करने पर दाग गायब हो जाएंगे।
दूध से करें साफ स्टेप 1
कपड़े के जिस कोने में इंक लग गई है उसे रात भर के लिए दूध में भिगोकर छोड़ दें।
स्टेप 2
सुबह इस कपड़े को डिटर्जेंट पाउडर या केक से साफ कर लें। इससे दाग काफी हल्के पड़ जाएंगे।
दूध में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज
दूध में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज के कारण कपड़े पर लगे इंक के दाग काफी हल्के हो जाते हैं।
अल्कोहल
अल्कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे स्याही के दाग काफी हद तक साफ किए जा सकते हैं।
दाग छोटा है तो
रुई को अल्कोहल में भिगोकर इससे इंक के दाग को रगड़ें।
दाग ज्यादा है तो
स्याही ज्यादा लग गई है तो दाग वाले हिस्से को 15 मिनट के लिए अल्कोहल में डिप करके रख दें। इससे दाग काफी हल्का पड़ जाएगा।
ऐसे धोएं
दाग हल्का पड़ने के बाद कपड़े को 2 से 3 बार डिटर्जेंट बार से धोएं ताकि ये काफी साफ हो जाए।
नमक और नींबू
1 टी स्पून नींबू के रस में चौथाई चम्मच नमक मिक्स करें। पुराने टूथब्रश पर ये मिश्रण लगाकर इसे कपड़े के स्याही वाले भाग पर थोड़ा रगड़ें।
डिटर्जेंट से वॉश करें
नमक और नींबू का ये नुस्खा इस्तेमाल करने के बाद कपड़े को अच्छे डिटर्जेंट पाउडर से धोएं। दाग काफी हद तक गायब हो जाएगा।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.coming