इन चीजों को फेंकने से पहलें ऐसे करें इस्तेमाल
Megha Jain
2023-03-14,14:48 IST
www.herzindagi.com
कई बार हम बिना सोचे-समझे चीजों को घर से बाहर फेंक देते हैं। या तो वो एक्सपायर हो जाते हैं या टूट जाते हैं। लेकिन, हम ये नहीं जानते कि इन बेकार चीजों को भी कई तरीके से इस्तेमाल करके पैसे बचाए जा सकते हैं। चलिए, आज हम भी आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप दोबारा लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं -
टूथब्रश
आप टूथब्रश को पुराना होने पर घर की क्लीनिंग में काम ले सकते हैं। आप इससे छोटी-छोटी चीजें जैसे कीबोर्ड, ज्वेलरी वगैराह साफ कर सकते हैं।
अखबार
आप पुराने अखबार को मिरर की साफ-सफाई से लेकर पैकिंग करने तक में बेहद आसानी से काम में ले सकती हैं।
प्लास्टिक बोटल
घर में मौजूद खराब प्लास्टिक बोतल को बेहतरीन तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। इसमें आप अपनी कई छोटी-बड़ी चीजों को बेहद आसानी से रख सकते हैं।
जूते के डिब्बे
आप जूतों के डिब्बों को साफ करके उसमें सामान भर सकते हैं। इसे आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक पर कैरी कर सकते हैं।
वाइन बोटल्स
आप खाली हो चुकी वाइन बोटल्स को फेंकने के बजाय उन्हें कैंडल होल्डर बना सकते हैं। इसमें सजी हुई कैंडल्स बेहद सुंदर लगेंगी।
बल्ब
ब्लब के फ्यूज होने पर उसे ऑयल लैंप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। पुराना बल्ब बेहतरीन हैंगिंग प्लांटर भी साबित हो सकता है।
शॉपिंग बैग्स
आप पुराने शॉपिंग बैग्स को गिफ्ट रैप करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें कैंची और टेप की मदद से रैपिंग पेपर में तब्दील कर सकते हैं।
अगर आप भी बर्थ कंट्रोल या कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स लेते हैं तो, तुरंत बंद कर दें वरना इन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com