नारियल के बेकार छिलके ऐसे करें यूज


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,17:59 IST
www.herzindagi.com

    नारियल के छिलके और जटा भी काफी काम की होती है। इसे आप इस तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

खाद बनाने में करें इस्तेमाल

    क्या आप जानती हैं नारियल के छिलके से ही कोको पीट खाद तैयार की जाती है?

स्टेप 1- ऐसे बनाएं खाद

    नारियल के नरम छिलके को एक बड़े बर्तन में पानी में डिप कर दें और 15 दिन के लिए छोड़ दें।

स्टेप 2

    15 दिन बाद इसे पानी से निकाल लें। कैंची की मदद से छोटे पीस में कर लें।

स्टेप 3

    अब इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और पौधों में खाद की तरह इस्तेमाल करें।

स्क्रबर बनाएं

    नारियल की जटा को गुच्छे की तरह बना लें और इसे बर्तन साफ करने वाले स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें।

फ्लावर पॉट बनाएं

    नारियल के कटोरे में मिट्टी भरकर इसमें एलोवेरा या छोटे फ्लोरल प्लांट्स लगाएं।

ईंधन की तरह करें इस्तेमाल

    अगर आप मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती हैं तो नारियल के छिलके का इस्तेमाल ईंधन की तरह कर सकती हैं।

डेकोरेटिव आइटम बनाएं

    नारियल के छिलके से आप बंदर, पपेट और अन्य डेकोरेटिव आइटम तैयार कर सकती हैं।

डाई की तरह करें इस्तेमाल

    नारियल के छिलके से नेचुरल डाई भी बना सकती हैं। हल्की आंच पर लोहे की कढ़ाही में नारियल के छिलके को रखकर जलाएं।

डाई अप्लाई करें

    अब इस जले हुए छिलके के पाउडर को 3 चम्मच नारियल, 2 चम्मच सरसों तेल में मिलाएं। इसे डाई की तरह लगाएं।

छीलें अरबी

    अरबी हाथ से छीलने पर चिपकने लगती है ऐसे में इसे छीलने के लिए नारियल के छिलके का इस्तेमाल करें।

चोट और सूजन होगी कम

    नारियल के बुरादे में थोड़ी हल्दी मिक्स कर दें। इसे चोट या सूजन वाले स्थान पर लगाएं और पट्टी बांध लें। गांवों में आज भी ये नुस्खा इस्तेमाल होता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ