आधार कार्ड: बिना ऐड्रेस प्रूफ ऐसे करें अपडेट
Bhagya Shri Singh
2022-01-24,19:56 IST
www.herzindagi.com
आधार कार्ड को बिना ऐड्रेस प्रूफ के भी अपडेट किया जा सकता है। जानें तरीका।
स्टेप 1
ब्राउजर पर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in खोलें। ‘My Aadhar’ पर क्लिक करें। फिर ‘Update your Aadhar’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2
फिर ‘Update Demographics Data Online’ पर क्लिक करें। यहां 2 ऑप्शन होंगे।
स्टेप 3
पहला ऑप्शन ऐड्रेस प्रूफ के साथ अपडेट और दूसरा ओटीपी द्वारा अपडेट होगा। आप दूसरा ऑप्शन 'ओटीपी द्वारा अपडेट' चुनें।
स्टेप 4
केवल OTP से ही आधार अपडेट नहीं होगा बल्कि ऐड्रेस वैलिडेशन लेटर लगेगा जिसे ऑनलाइन अपडेट करना पड़ेगा। ये ऐड्रेस वैरिफायर की मदद से आएगा।
स्टेप 5 केवल तभी होगा अपडेट
आपका और ऐड्रेस वैरिफायर का आधार दोनों ही मोबाइल नंबर से लिंक्ड हो। आपका ऐड्रेस वैरिफायर पहले से ही ऐड्रेस बेस में अपडेट हो।
स्टेप 6
‘Update Address via Secret Code’ पर क्लिक करें और ऐड्रेस वैरिफायर का आधार अपडेट करें। फोन पर मैसेज में आपके पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) आएगा।
स्टेप 7
दूसरे एसएमएस से OTP आएगा और इसे भरकर captcha कोड को भरकर वैरिफाई करना होगा। जब ये वैरिफाई हो जाएगा तो आपको एक और Service Request Number (SRN) एसएमएस के जरिए आएगा।
स्टेप 8
कनफर्मेशन के लिए आपको इसी SRN की जरूरत होगी। वैरिफायर के द्वारा आपको परमीशन देना होगा।
स्टेप 9
अब अपना ऐड्रेस रिव्यू कीजिए इसे एडिट कीजिए और फिर सबमिट कर दीजिए।
स्टेप 10
आपके पास एक सीक्रेट कोड ऐड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए पोस्ट से आएगा। ये उसी ऐड्रेस पर आएगा जो आपने अपडेट किया है।
स्टेप 11
अब अपने आधार पोर्टल पर लॉगइन कर आपको ऐड्रेस सीक्रेट कोड की मदद से अपडेट करना है और आपके सामने URN आएगा।
स्टेप 12
इससे आप अपनी सर्विस रिक्वेस्ट देख सकते हैं। आधार में एड्रेस 90 दिनों में अपडेट हो जाएगा।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें