फोन होता है हैंग तो इन टिप्स की लें मदद


Geetu Katyal
2023-02-23,11:49 IST
www.herzindagi.com

    फोन शुरुआत में तो बहुत स्पीड में चलता है लेकिन एक समय के बाद जरूरत से ज्यादा हैंग होने लग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो जानें इसे ठीक करने के टिप्स।

स्पेस चेक करें

    अगर आपके स्मार्टफोन के रैम में अधिक स्पेस नहीं है तो कोई भी हैवी फाइल को डाउनलोड ना करें। इसके अलावा चेक करें कि आपके फोन के रैम में स्पेस कितना है, उसी के अनुसार फोन रन करें।

लाइव वॉलपेपर ना लगाएं

    अगर आप अपने फोन में लाइव और एनिमेटेड वॉलपेपर का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके रैम के परफॉर्मेंस को डायरेक्ट इफेक्ट कर सकता है। कोशिश करें कि आप नार्मल वॉलपेपर लगाएं।

एंटीवायरस करें इंस्टॉल

    एंटीवायरस फोन को वायरस से बचाता है जो फोन को हैंग करने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है। हमेशा अपने फोन में एंटी वायरस रखें।

जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल

    पूरे-पूरे दिन तक लगातार फोन को इस्तेमाल करने की वजह से भी फोन हैंग होने की समस्या आ सकती है।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

    फोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करने की जरूरत होती है। कोशिश करें कि आप भी फोन को अपडेट करते रहें।

ट्रेश डिलीट करें

    गैलरी में मौजूद बेकार की तस्वीरों से लेकर एक्स्ट्रा फाइल तक। कोशिश करें की आप फोन के ट्रेश को लगातार डिलीट करें।

फोन को करें रिस्ट्राट

    कई बार तमाम टिप्स की मदद से बाद भी फोन ठीक नहीं हो पाता है जिसे आप रिस्ट्राट करके ठीक कर सकते हैं।

    तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।