मरते हुए पौधे में डालें ये चीजें
Manisha Verma
2023-02-06,16:16 IST
www.herzindagi.com
गार्डन में लगे पौधों की केयर करना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन अगर बात की जाए इनकी ग्रोथ की तो ये आसान नहीं होता। अगर आपके घर के पौधे ग्रोथ नहीं दे रहे हैं या फिर उनमें फूल और फल नहीं आ रहे हैं तो आप ये तरीका जरूर ट्राई करके देखें।
गमले में खाद
पेड़ों को मरने से बचाने के लिए गमले में खाद को संतुलित मात्रा में देना चाहिए
जरूरत भर पानी दें
गमले में लगे पौधों को बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती। जरूरत अनुशार ही पानी डालना चाहिए।
सीधी धूप में रखें
कई पौधे को सही तरीके से धूप नही मिलती हैं इसके कारण भी वह मरने लगते हैं।
प्रोम
प्रोम खाद या उर्वरक का उपयोग पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करें।
पौधे की ट्रिमिंग करें
सर्दियों के समय पौधों की ट्रिमिंग जरूर कर दें। वरना पौधा मरने लगता है।
गमले की सफाई करें
गमले की सफाई ना करने के कारण भी पौधे मरने लगते हैं।
पौधे की जगह ना बदलना
सर्दियों के मौसम में आपको पौधे की जगह बदल देना चाहिए।
अगर आप भी पौधा मरने लगा है तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य ट्रेवल की स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com