इन तरीकों से चुटकियों में हटाएं हल्दी के दाग


Hema Pant
2023-01-13,14:08 IST
www.herzindagi.com

    सोचिए अगर आपके पंसदीदा व्हाइट टॉप पर हल्दी का दाग लग जाए तो आप क्या करेंगी? परेशान न हो आपको अपने टॉप को फेंकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको व्हाइट टॉप पर लगे दाग को चुटकियों में साफ करने का तरीका बताएंगे।

कॉर्न स्टार्च

    आप कॉर्न स्टार्च की मदद से व्हाइट टॉप पर लगे हल्दी के दाग भी हटा सकती हैं। दाग वाली जगह पर एक चम्मच कॉर्न स्टार्च डालें और धीरे से रगड़ें। कुछ सेंकड तक रगड़ने के बाद कॉर्न स्टार्च को करीब 20-30 मिनट सेट होने के लिए रख दें। अब टॉप को गुनगुने पानी में धो लें।

व्हाइट टूथपेस्ट

    जैसे टूथपेस्ट दांतों को चमकाने का काम करता है। उसी तरह आप व्हाइट टूथपेस्ट से हल्दी के दाग से छुटकारा पा सकती हैं। बस दाग वाली जगह पर कुछ देर टूथपेस्ट लगाएं और फिर देखें कमाल।

सिरका का करें इस्तेमाल

    कपडे़ पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के सिरका का उपयोग करें। 2 चम्मच सफेद सिरका और 1 चम्मच लिक्विड डिश डिटर्जेंट मिलाएं। अब दाग वाली जगह को इस मिश्रण में करीब 30 मिनट तक भिगोकर रखें।

ग्लिसरीन

    अगर आपके कपड़ों पर गलती से हल्दी का दाग लग गया है तो आप जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा

    हल्दी के दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सो़डा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस दाग वाली जगह पर इसे छिड़क दें। करीब 20 मिनट तक बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से टॉप को धो लें।

हार्श केमिकल को कहें नो

    आपको सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। यह उत्पाद कपड़े को कमजोर बना देते हैं।

न करें यह काम

    आपको व्हाइट कपड़ों को अलग से धोना चाहिए। ऐसा इसलिए धोने पर कई कपड़ों से रंग निकलता है जिससे आपका फेवरेट टॉप खराब हो सकता है।

    अगली बार जब भी आपके कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो इन चीजों से करें साफ। स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करें। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।