सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय और नियम


Samvida Tiwari
2023-01-12,14:28 IST
www.herzindagi.com

    सूर्य को नियमित रूप से अर्घ्य देना घर की समृद्धि के लिए बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाने के कुछ विशेष नियम और सही समय बताया गया है, जिसका पालन आपको कई शुभ लाभ देता है।

सूर्य को अर्घ्य देने के नियम

    अगर आप नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके सही नियमों और शुभ समय के बारे में कुछ बातें।

सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय

    शास्त्रों की मानें तो सूर्य को अर्घ्य प्रातः जल्दी सूर्योदय के समय ही देना सबसे ज्यादा शुभ होता है। इस शुभ कार्य से पहले स्नान करें और अर्घ्य देने से पहले कुछ भी खाएं नहीं।

उगते सूरज को अर्घ्य देने के फायदे

    यदि आप उगते हुए सूरज को अर्घ्य देते हैं तो आपको कई तरह के लाभ होते हैओं और कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। सूर्य को उस स्थिति में जल न दें जब वह मध्याह्न अवस्था में हो।

सुबह का समय क्यों है शुभ

    सुबह-सुबह आपके शरीर में शांति और ऊर्जा सबसे ज्यादा होती है, इसलिए आपको इसी समय अर्घ्य देने का पूर्ण लाभ मिलता है। ज्योतिष के अनुसार सूर्य को जल देने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय के एक घंटे के भीतर ही होता है।

सूर्य को अर्घ्य कैसे दें

    सूर्य को अर्घ्य देने से पहले स्नान करें और साफ़ वस्त्रों को धारण करके जल चढ़ाएं। अर्घ्य देने से पहले अन्न-जल ग्रहण न करें तो ज्यादा लाभ मिल सकता है।

तांबे के लोटे का करें इस्तेमाल

    सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा शुभ होता है। जल के लोटे में कुमकुम और अक्षत मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।

सूर्य अर्घ्य देने की सही दिशा

    सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व एक ऐसा स्थान चुनें जहां से सूर्य की किरणें साफ़ दिखाई दें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय नंगे पैर खड़े हो जाएं और धीरे-धीरे सूर्य को देखते हुए जल चढ़ाएं।

आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करें

    सूर्य को अर्घ्य देते समय आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करें और सूर्य के मंत्र पढ़ते हुए जल चढ़ाएं। ऐसा करना आपके लिए बहुत शुभ होगा।

इस दिन सूर्य को अर्घ्य दें

    सूर्य को अर्घ्य देने का सबसे शुभ दिन रविवार होता है। इस दिन सूर्य को जल देने से आपका शरीर ऊर्जावान बना रहता है।

    सूर्य को जल देते समय यदि आप इन विशेष नियमों और समय का ध्यान रखेंगे तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com