घर का बजट मैनेज करने के स्मार्ट टिप्स


Bhahya Shri Singh
2022-01-26,17:48 IST
www.herzindagi.com

    घर का बजट मैनेज करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। अगर आप इन छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखेंगे तो इसे आराम से मैनेज किया जा सकता है।

बजट के बारे में करें डिस्कस

    सप्ताह में कम से कम एक बार पूरी फैमिली साथ बैठकर खर्च पर बातचीत करे। इससे बेवजह हुए खर्चे का पता चलेगा।

बचत सिखाएं

    बचत का गुण खुद सीखें और बच्चों को भी सिखाएं ताकि वो भी आगे जाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।

लिस्ट बनाएं

    जरूरत की चीजों की लिस्ट बनाएं और फिर शॉपिंग करें। इससे आप बेवजह खर्चों से बचे रहेंगे और जरूरत का सामान ही खरीदेंगे।

बचत और निवेश में फर्क समझें

    बचत किए गए रुपये बैंक अकाउंट या आलमारी में रख देने से कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में निवेश की अहमियत समझें।

निवेश करें

    बचत किए हुए पैसों को ऐसी जगह निवेश करें ताकि ये भविष्य में अच्छा रिटर्न दे और आपको फायदा हो।

निवेश को ऑटोमैटिक मोड पर डालें

    बैंक की RD या FD जिसका ऑटोमैटिक पैसा कटता है तो इससे पैसे का बैलेंस बना रहता है।

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की लें मदद

    अगर सैलरी आते ही एक अच्छे फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद से पैसे निवेश कर देंगे तो आपका भविष्य सुरक्षित होगा।

अलग अलग जगह करें निवेश

    अपने धन का निवेश अलग-अलग मदों में करें इससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।

कई जगह निवेश का फायदा

    कई जगह निवेश करने से पैदा डूब जाने का चांस कम होता है। अगर एक जगह घाटा भी होता है तो दूसरी जगह लाभ हो सकता है।

फाइनेंशियल भाषा समझें

    कई बार लोग फाइनेंशियल भाषा नहीं समझ पाते इसलिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से कतराते रहते हैं।

कर्ज को समझें

    कार लेना, घर लेना, जमीन लेना अक्सर ऐसी चीजों को लोग लोन पर करते हैं। लेकिन ब्याज की दर को समझ लें तभी लोन लें।

डेबिट कार्ड यूज करें

    क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग से बचें। महीने के आखिर में आने वाला लंबा बिल आपका बजट बिगाड़ सकता है। इसकी जगह डेबिट कार्ड यूज करें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें