गलत तरह से गूंथा आटा तो हर शुभ काम में आएगी बाधा


Gaveshna Sharma
2023-01-30,17:01 IST
www.herzindagi.com

    ज्योतिष में आटा गूंथने या लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स के मुताबिक आटा गूंथते समय इन बातों का पक्के तौर पर ध्यान रखना चाहिए।

आटे की मात्रा

    आटा उतना ही लगाएं जितने की जरूरत है। आवश्यकता से अधिक आटा कई दिनों तक चलता है जो न सिर्फ ग्रह दोष उत्पन्न करता है बल्कि सेहत भी खराब करता है।

आटा लगाने का समय

    जब रोटी खाने का समय होने वाला हो उसके थोड़ी देर पहले ही आटा लगाना या गूंथना चाहिए। ज्यादा देर पहले से आटा लगाकर रखने से नेगेटिविटी बढ़ती है।

यहां न रखें आटा

    ज्यादा आटा गूंथकर फ्रिज में रखना या बचे हुए आटे को फ्रिज में रखना अशुभ माना जाता है। इससे घर की उन्नति और व्यक्ति की तरक्की में बाधा आती है।

आटे पर बनाएं ये निशान

    आटा लगाने के बाद उसे यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए। लगे हुए आटे पर उंगलियों के निशान जरूर बनाने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

आटे को खुला न रखें

    आटा लगाने के बाद उसे खुला कभी नहीं छोड़ना चाहिए। चूंकि ढका हुआ आटा हमेशा परिवार के सदस्यों के मान-सम्मान में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

आटे के पानी के लिए लें ये बर्तन

    आटा लगाते समय पानी हमेशा तांबे के बर्तन में लेना चाहिए। क्योंकि उस आटे से भगवान को भोग लगता है और तांबे को पवित्र धातु के रूप में माना जाता है।

आटे के पानी को नाली में न बहाएं

    आटा लगाने या गूंथने के बाद कभी भी बचा हुआ पानी नाली में नहीं डालना चाहिए। बल्कि उस पानी को किसी पौधे में डालना शुभता के आगमन का प्रतीक माना जाता है।

    अगर आपको भी इस तरह कि परेशानियां सता रही हैं तो आप भी कच्चे दूध के इन उपायों को अपनाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com