एग्जॉस्ट फैन की स्पीड बढ़ाने के आसान टिप्स


Sahitya Maurya
2023-03-15,16:14 IST
www.herzindagi.com

    अगर किचन या बाथरूम में मौजूद एग्जॉस्ट फैन की स्पीड कम है तो आप इन टिप्स को फ़ॉलो करने के बाद आसानी से स्पीड बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

    एग्जॉस्ट फैन की स्पीड को बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

क्यों स्लो चलता है एग्जॉस्ट फैन

    एग्जॉस्ट फैन की स्पीड बढ़ाने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि किस वजह से किचन या बाथरूम का फैन स्लो चलता है। वो इसलिए स्लो चलता है, क्योंकि फैन के ऊपर गंदगी जम जाती है।

एग्जॉस्ट फैन में गंदगी जम जाती है

    जब फैन की ब्लेड के किनारे-किनारे गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है तो फैन अपने आप धीरे-धीरे चलने लगता है।

फैन की ब्लेड को करें साफ

    फैन की बेल्ड को साफ करने के लिए आपको एक सीढ़ी की ज़रूरत पड़ेगी। फैन के बगल में सीढ़ी को खड़ा करें और उसपर चढ़कर बेल्ड की अच्छे से सफाई करें।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

    फैन की ब्लेड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 4-5 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और कॉटन बॉल्स को भिगोकर अच्छे से साफ कर लें।

एग्जॉस्ट फैन से ऑयली निशान हटाएं

    किचन में मौजूद एग्जॉस्ट फैन की स्पीड इसलिए कम हो जाती है, क्योंकि फैन में ऑयल का दाग सबसे अधिक लगता है। इसलिए सफाई के समय बेकिंग सोडा, नींबू का रस या सरीके के इस्तेमाल से साफ कर सकते हैं।

    अगर आप भी इसी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो फिर आप भी पढ़ते रहें herzindagi.com