गमले में प्याज का पौधा उगाने का तरीका


Sahitya Maurya
2023-02-14,17:41 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी किचन गार्डन में प्याज का पौधा लगाना चाहते हैं तो फिर आप आसानी से गार्डन में इस प्लांट को लगा सकते हैं और सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिट्टी तैयार करें

    गार्डन में डील का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े और घास मर जाते हैं। इससे पौधे की जड़ पर असर नहीं पड़ता है।

खाद का सही चुनाव करें

    गमले में प्याज का पौधा लगा रहे रहे हैं तो खाद का सही चुनाव करना भी बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। केमिकल खाद से पौधा मर सकता है।

मिट्टी और खास को करें मिक्स

    गमले में मिट्टी को डालने से पहले 1-2 कप जैविक खाद को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

गमले में खाद युक्त मिट्टी डालें

    मिट्टी में खाद को मिक्स करने के बाद गमले में डालकर बराबर कर लें। अब मिट्टी में 1-2 इंच गहरा बीच को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें।

धूप में गमले को रखें

    गमले में प्याज का बीज लगाने के बाद उसे कुछ समय के लिए धूप में रखना न भूलें। हालांकि तेज धूप से बीज को दूर रखने की कोशिश करें।

कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करें

    पौधे में किसी भी तरह का कीड़ा न लगे इसके लिए आप समय-समय पर कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू का रस या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खाद और पानी को डालें

    प्याज के पौधे की ग्रोथ के लिए समय-समय पर खाद डालना और पानी डालना न भूलें। अगर समय पर इन्हें नहीं डालते हैं पौधा कभी भी मर सकता है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। गार्डन के ऐसे ही बेहतरीन प्लांट्स को उ