अजवाइन का पौधा लगाएं, पेट की समस्या दूर भगाएं


Shadma Muskan
2023-02-07,14:40 IST
www.herzindagi.com

    कई ऐसे पौधे होते हैं जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं। इसमें तुलसी, पुदीना, करी पत्ता आदि शामिल हैं। मगर कई लोग अपने घर में अजवाइन का भी पौधा लगाते हैं। सिर्फ अजवाइन के बीज ही नहीं बल्कि पत्तियां भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इसका पौधा भी आसानी से घर में लगाया जा सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।

पेट के लिए है फायदेमंद

    अजवाइन के पत्तियों को चबाने से ना सिर्फ पेट सही रहता है बल्कि कई अन्य शारीरिक परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिंग टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से गमले में अजवाइन का पौधा उगा सकते हैं।

पहले करें ये काम

  • मिट्टी को गमले में डालने से पहले एक दिन के लिए तेज धूप में रख दें।
  • औषधीय पौधा को गमले में लगाने के लिए बीज का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है।
  • कोशिश करें मिट्टी का गमला इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।

सामग्री

  • बीज
  • खाद
  • गमला
  • पानी
  •  

स्टेप-1

    पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार कंटेनर या गमला लें।

स्टेप- 2

    अब दूसरी तरफ आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप- 3

    पॉटिंग अच्छी तरह से मिक्स हो जाने के बाद इसमें बीज को लगा दें। कटिंग लेते समय आप टहनी को तिरछा काटें और फिर गमले में लगाएं।

स्टेप- 4

    कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में पानी डाल दें। आप उचित मात्रा में पौधे में अच्छी तरह से पानी डालें। क्योंकि शुरुआत में मिट्टी पूरी तरह से सूखी होती है।

    अजवाइन का पौधा पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कल ही यह पौधा बड़ा हो जाएगा। पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो थोड़ा सब्र करें।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com