मधुमक्खियों से ऐसे पाएं छुटकारा
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
अगर आपके घर के आसपास या बालकनी में मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है तो आप इन टिप्स से इन्हें घर से दूर भगा सकती हैं।
छत्ता चेक करें
घर के कोनों का बारीकी से निरीक्षण करें कि कहीं मधुमक्खियों ने छत्ता तो नहीं बनाया है।
हटा दें छत्ता
अगर मधुमक्खियों का छत्ता शुरूआती फेज में हैं तो इसे वहां से हटा दें ताकि हनी बी आएं ही ना।
मधुमक्खी पालक की लें हेल्प
किसी मधुमक्खी पालक की मदद से आप मधुमक्खी बड़े आराम से हटवा सकते हैं।
सबसे सेफ तरीका
मधुमक्खी पालक मधुमक्खी को बिना मारे उन्हें सेफ तरीके से निकाल सकते हैं और शहद भी निकाल सकते हैं।
धुएं का प्रयोग करें
मधुमक्खी के छत्ते के पास लकड़ी, कागज जैसी चीजों को जलाकर धुंआ पैदा करें। इससे 6 से 8 घंटे में मधुमक्खियां भाग जाती हैं।
खिड़कियां करें बंद
जब मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुंआ करें तो घर की खिड़कियां, दरवाजे बंद कर दें ताकि हनी बी घर पर हमला ना बोले।
मोथ बॉल्स
घर के आसपास और मधुमक्खियों के छत्ते के पास मोथ बॉल्स की एक पोटली लटकाएं। इसे हनी बी दूर भाग जाएंगी।
बादाम का तेल
कपड़े में कड़वा बादाम का तेल डालकर हवा वाली गर्म जगह रखें ताकि ये वाष्पित हो। इसकी महक से मधुमक्खियां दूर भाग जाएंगी।
वेनेगर स्प्रे
स्प्रे बोतल में सिरका और पानी मिक्स करें। फेस और पूरी बॉडी को कवर कर मधुमक्खी के छत्ते के पास इसे स्प्रे करें। तेज गंध से हनी बी भाग जाएंगी।
दालचीनी
दालचीनी की तेज महक से मधुमक्खियां दूर भागती हैं। दालचीनी का पाउडर छत्ते के आसपास लगातार 1 हफ्ते तक डालें। इससे मधुमक्खी खुद छत्ता छोड़कर चली जाएगी।
सिट्रोनेला कैंडल्स
घर के अंदर मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है तो छत्ते के नीचे सिट्रोनेला कैंडल जलाकर रख दें। इसकी गंध से हनी बी भाग जाएंगी।
कपूर स्प्रे
50 ग्रा। पिसा कपूर, नीम के तेल की 10 बूंदों को 1 लीटर पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में डालकर थोड़ा दूर रहकर सावधानी से छत्ते पर स्प्रे करें। हनी बी भाग जाएंगी।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ