घर में लग रहे हैं खटमल, ऐसे पाएं छुटकारा


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:19 IST
www.herzindagi.com

    घर में अगर खटमल लग जाएं तो खिड़की, दरवाजों, बेड, कपड़ों और वुडेन वार्डरॉब एकदम बर्बाद हो जाते हैं।

खटमल दूर भगाने के उपाय

    अगर घर में लगे खटमल के कारण आपका चैन उड़ा हुआ है तो इन आसान घरेलू नुस्खों से आप खटमल को घर से दूर भगा सकते हैं।

बेकिंग सोडा

    घर से खटमल भगाने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा और प्रभावशाली उपाय है।

इस्तेमाल का तरीका

    बेकिंग सोडा को उस जगह पर स्प्रिंकल करें जहां खटमल लग रहे हैं।

उपाय की अवधि

    हफ्ते में 2 बार ये उपाय करें और करके छोड़ दें। 2 से 3 दिन बाद बेकिंग सोडा साफ कर दें।

खटमल से मिलेगी मुक्ति

    इस उपाय से खटमल की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। बेकिंग सोडा खटमल को सूखा ही मार देता है।

मिट्टी का तेल करें इस्तेमाल

    मिट्टी के तेल की तीखी महक से भी खटमल घर से दूर भाग जाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

    जिस जगह पर खटमल लग रहे हैं वहां मिट्टी के तेल का छिड़काव करें। खटमल तुरंत बाहर आ जाएंगे। उन्हें भगा दें।

नीम की पत्तियां करें इस्तेमाल

    खटमल नीम की पत्तियों में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण के कारण दूर रहते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

    नीम की पत्तियों को वहां रखें जहां खटमल लग रहे हैं या फिर इसे गद्दे के नीचे डाल दें। खटमल मर जाएंगे।

पुदीना करें यूज

    पुदीने की तेज गंध भी खटमल से बर्दाश्त नहीं होती है और वो घर छोड़कर भाग जाते हैं।

पुदीने से ऐसे भगाएं खटमल

    पुदीने की पत्तियों को बिस्तर के पास, आलमारी में रखें। इससे सारे खटमल भाग जाएंगे।

लौंग के तेल से भगाएं खटमल

    गुनगुने पानी में लौंग का तेल मिलाकर स्प्रे करने से खटमल से छुटकारा मिल सकता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें